अगर आप भी ऑनलाइन फूड ऑडर करते हैं तो जान लें ये महत्वपूर्ण बात,वर्ना झेलनी पड़ सकती है ये मुसीबत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगर आप भी ऑनलाइन फूड ऑडर करते हैं तो जान लें ये महत्वपूर्ण बात,वर्ना झेलनी पड़ सकती है ये मुसीबत

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कई सारे लोग ऐसे हैं जो अक्सर खाना बाहर से मंगवाना पसंद

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में कई सारे लोग ऐसे हैं जो अक्सर खाना बाहर से मंगवाना पसंद करते हैं। इसके लिए वो फूड ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका खाना घर तक पहुंचने से पहले ही टेस्ट कर लिया जाता है और ये काम कोई दूसरा नहीं बल्कि आपका खाना लाने वाला डिलीवरी ब्वॉय ही कर लेता है। इस बात का खुलासा हमने नहीं बल्कि अमेरिका के खाद्य विभाग की तरफ से जारी किए गए एक रिपोर्ट में किया गया है।
1564473750 food delivery

रिपोर्ट में हुआ खुलासा

इन दिनों डिलीवरी ब्वॉय की तरफ से खाना चखने की बात बड़ी जोरों-शोरों से चल रही है। इसके कई सारे वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हो रहे हैं। लेकिन अब इस बात की पुष्टिï खुद अमेरिका के खाद्य विभाग ने करी है। उनके किए गए सर्वे के अनुसार हर चार डिलीवरी ब्वॉय में से एक खाना पहुंचाने से पहले खुद ही खा जाता है।
1564473763 deilvery boy
इस सिलसिले में खाद्य विभाग ने अमेरिका की चार कंपनियों के करीब 500 डिलीवरी ब्वॉय पर सर्वे किया है। इसके अलावा विभाग ने उबर ईट्स,ग्रबह,डोरडैश और पोस्ट मैट्स एप के फूड डिलीवरी ऐप के डिलीवरी ब्वॉय पर भी सर्वे किया है। इसमें एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है कि सिर्फ  20 मिनट की दूरी का ऑर्डर पहुंचाने में डिलीवरी ब्वॉय औसतन 40 मिनट का वक्त लेते हैं। जबकि डिलीवरी ब्वॉय खाना पहुंचाने में बहुत बार 70 मिनट का वक्त भी ले लेते हैं।
1564473828 delivery boy
ऐसे में फिर ग्राहको को ठंडा खाना मिलता है। उनकी बहुत बार ये भी शिकायत रहती है कि खाने की मात्रा बहुत कम थी। लोगों के अनुसार खाने की डिलीवरी मिलने के  वक्त उनके  खाने की पैंकिंग ढीली और खुली होती है। इससे तो साफ पता चलता है कि कई डिलीवरी ब्वॉय आपका खाना पहुंचने से पहले ही उसमें से चख लेते हैं। इतना ही नहीं सर्वे में एकत्रित हुए 25 प्रतिशत डिलीवरी लड़कों ने तो इस बात को खुद से स्वीकार भी कर लिया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।