क्या आप भी रेलवे ट्रैक पर पानी की बोतलें फेंकते हैं? तो एक बार जरुर देखें ये वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या आप भी रेलवे ट्रैक पर पानी की बोतलें फेंकते हैं? तो एक बार जरुर देखें ये वीडियो

Viral Video: रेलवे ट्रैक पर कूड़ा फेंकना कितना खतरनाक? देखें वीडियो

देश में आए दिन करोड़ो यात्री रेल से सफर करते हैं। यात्रा करते समय कुछ लोग ट्रेन की खिड़की से ही कूड़ा बाहर फेंक देते हैं। एक जिम्मेदार नागरिक होने के चलते भारतीय रेल की सुरक्षा और इसकी स्वच्छता की जिम्मेदारी आम जनता की भी होती है। लेकिन, कुछ यात्री इसके मायने नहीं समझते और रेल पटरियों पर कूड़ा फेंक देते हैं। शायद उन्हें इस बात का अंदाजा भी नहीं है की जो बोतलें वो पटरियों पर फेंक देते हैं उससे हादसे तक हो सकते हैं। इससे भारतीय रेल को ही नहीं बल्कि उसमें सफर कर रहे यात्रियों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।

वीडियो में क्या दिखा?

सोशल मीडिया पर हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो के जरिए रेलवे ट्रैक पर बोतलें फेंकने को लेकर जागरुकता फैलाने की कोशिश की गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब रेलवे स्टेशन के कंट्रोल रुम में सिग्नल देते समय अधिकारी को दिकक्त आती है तो वो रेलवे कर्मचारियों को ट्रैक की जांच के लिए भेजता है। वहां जाने के बाद पता लगता है कि रेलवे टैक के चेंजिंग प्वाइंट पर पानी की बोतल फंसी हुई मिलती है। कर्मचारी उसे निकालता है और कंट्रोल रुम को सूचित करता है। इसके साथ ही वीडियो का संदेश भी निकलकर सामने आता है, कि रेल पटरियों पर बोतलें फेंकने से ट्रैक जाम हो सकता है जिससे ट्रेन लेट हो सकती है। इतना ही नहीं, कभी-कभी ये लापरवाही दुर्घटना का कारण भी बन सकती है।

यहां देखें वीडियो

Source: @ashwani_dube (x)

वीडियो को @ashwani_dube नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो पोस्ट करते समय कैप्शन में लिखा गया है- “ट्रेन से पानी की बोतल फेंकना आसान है लेकिन उसका दुष्प्रभाव भी देखिए”। कैप्शन में यूजर ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग भी किया है। वीडियो को 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं वीडियो देखने के बाद कुछ यूजर इस पर पॉजिटिव रिव्यू भी दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।