क्या आपकी भी आदत है फोन के कवर में पैसे रखना? तो हो जाइए सावधान, वरना होगा बेहद जानलेवा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या आपकी भी आदत है फोन के कवर में पैसे रखना? तो हो जाइए सावधान, वरना होगा बेहद जानलेवा

आपने शायद ऐसे बहुत से लोगों को देखा होगा जो फोन के कवर में पैसे जमा करके रखते हैं। लोग अब पर्स लेकर घूमना पसंद नहीं करते। हालाँकि, हर किसी के हाथ में मोबाइल जरूर होता है। लोगों के पर्स में पैसे रहते हैं हालाँकि, अब लोगों को नकदी की जरुरत नहीं है क्योंकि ऑनलाइन लेनदेन आम हो गया है। इसी वजह से लोग पर्स कम ही रखते हैं। लेकिन लोग इमरजेंसी के लिए कुछ कैश अपने पास रख ही लेते हैं। इसलिए इन्हें अक्सर मोबाइल फोन केस के अंदर लोग रख देते है।

सामने आई एक जरुरी जानकारी

Untitled Project 2023 10 02T152551.442क्या आप भी अपने फोन के कवर में नोट रखते हैं? अगर जवाब हां है तो यह वीडियो आपको चौंका सकता है। जी हां, मोबाइल कवर में नोट रखने से आपकी सुरक्षा को खतरा रहता है। इससे मोबाइल विस्फोट हो सकता है और आपको काफी पैसे का नुकसान हो सकता है। इस वीडियो को देखकर आप सब कुछ जान जाएंगे कि मोबाइल कवर में नोट रखना कैसे घातक हो सकता है?

गर्म फोन में हो सकता है विस्फोट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by versatile Anamika (@anamikaversatile)

 अगर आप भी फोन कवर में कैश रखते हैं तो आपको सावधानी बरतने की जरूरत है। कई बार इस्तेमाल करते समय फोन असल में काफी गर्म हो जाता है। प्रोसेसर की प्रोसेसिंग स्पीड ही ये तय करती है कि फ़ोन कितना गर्म होगा। आपके फोन के अंदर रखा नोट अगर बहुत ज्यादा गर्म हो जाए तो यह आपके लिए घातक हो सकता है। कुछ ही सेकंड में, गर्म फोन से कागज के नोट में आग लगने से आपका फोन राख में तब्दील हो सकता है।

लोगों ने दिए अपने-अपने रिएक्शन

Untitled Project 2023 10 02T152937.352

सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। इसमें दिखाया गया कि कैसे फोन में नोट रखने से उनमें आग लग सकती है। ये देखने के बाद लोग चौंक उठे। ऐसे लोग, जो बहुत लंबे समय से यह काम कर रहे थे, बड़ी संख्या में कमेंट सेक्शन में नजर आएं। बाद में कई लोगों ने ऐसा अगली बार से करने के लिए इनकार कर दिया। कई लोगों ने कमेंट में कहा कि वे सालों से ऐसा कर रहें हैं लेकिन उनके मोबाइल में तो आग लगी ही नहीं है। तो अगर आप भी ऐसे ही हादसों से बचना चाहते हैं तो आगे से ऐसा करने से बचें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + ten =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।