क्या आप भी खाते हैं पका हुआ केला? तो हो जाइये सावधान शरीर में कर देगा इसका सेवन कई नुक्सान! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या आप भी खाते हैं पका हुआ केला? तो हो जाइये सावधान शरीर में कर देगा इसका सेवन कई नुक्सान!

आपको भी हमेशा कहा जाता हैं होगा कि फल खाइये ये आपके शरीर को ताकतवर बनाएंगे और ताकत

ज़िन्दगी में अगर ताकत चाहिए तो कहा जाता हैं कि फल खाओ ये आपके शरीर को प्रयाप्त ताकत देंगे और आपके शरीर में एनर्जी लाएंगे. फल प्रकृति का दिया एक नायाब तोहफा है. इसमें कई तरह के मिनरल्स, विटामिन्स और इंसान की सेहत को दुरुस्त करने वाले इन्जाइम्स मौजूद होते हैं. कुछ फलों को कच्चा खाया जाता है, तो कुछ पकने के बाद स्वादिष्ट होते हैं. केला एक ऐसा फल है, जो अगर कच्चा है तो आप उससे सब्जी, कोफ्ते बना सकते हैं. अगर केला पक गया है, तो उसका स्वाद तो बेहतरीन हो जाता है. पके केले मिठास में चीनी को मात दे देते हैं.
1689315510 bananas chopped up in a bowl
इन दिनों सोशल मीडिया पर पके केले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ओके केले के हिस्से को माइक्रोस्कोप के अंदर डालकर दिखाया गया. साथ ही लिखा गया कि ये वीडियो देखने के बाद लोग पके केले के भूरे हिस्से का सेवन नहीं करेंगे. जी हां, कई बार आपने देखा होगा कि केलों पर भूरे रंग का एक हिस्सा बन जाता है, जो ज्यादा पका होता है. वीडियो के अनुसार, इन हिस्सों में कीड़े होते हैं, जो सिर्फ माइक्रोस्कोप से नजर आते हैं.
कुछ ऐसी हकीकत आई सामने 

वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स ने केले के इस पके भूरे हिस्सेको पहले चाकू से हटाया. उसके बाद इस हिस्से को माइक्रोस्कोप के अंदर डाला. जब लेंस की मदद से इस हिस्से को जूम किया, तो देखा कि उसके अंदर कई कीड़े मौजूद थे. इन बैक्टेरिया के कारण वीडियो बनाने वाले ने पके केले के इन भूरे हिस्सों को ना खाने का सुझाव दिया. लेकिन वीडियो शेयर होने के बाद इसपर छिड़ गई.
सामने आये कई फैक्ट्स 
1689315576 screenshot 4
वीडियो के कमेंट बॉक्स में लोगों ने इसे लेकर अलग ओपिनियन दिए. एक शख्स ने लिखा कि इसी वजह से वो पके केले नहीं खाता. लेकिन ज्यादातर लोगों ने इस वीडियो की जानकारी को फेक बताया. कई ने लिखा कि ये बैक्टेरिया पेट के लिए अच्छे होते हैं. किसी भी खाने की चीज को अगर माइक्रोस्कोप से देखा जाए, तो उसमें बैक्टेरिया होंगे ही. लेकिन ये जानकारी गलत है कि इसे खाना नहीं चाहिए. 
1689315612 screenshot 5
कई ने लिखा कि केला ही एकमात्र ऐसा फल है जो खराब नहीं होता. हालांकि, एक्सपर्ट्स के मुताबिक़, पके केले खाना बिलकुल भी नुकसानदायक नहीं है. सिर्फ वही केले खाने लायक नहीं होते, जिससे बदबू आने लगती है या उससे पानी निकलने लगता है. वो सड़ चुके होते हैं. बाकी पके केले खाना बिलकुल भी अनसेफ नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।