बुधवार के दिन गणेश जी की विशेष कृपा पाने के लिए करें हल्दी का यह उपाय,मिलेगी सभी संकट से मुक्ति - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बुधवार के दिन गणेश जी की विशेष कृपा पाने के लिए करें हल्दी का यह उपाय,मिलेगी सभी संकट से मुक्ति

वैसे तो हर एक दिन भगवान की पूजा करने के लिए शुभ माना जाता है,लेकिन गणेश जी की

वैसे तो हर एक दिन भगवान की पूजा करने के लिए शुभ माना जाता है,लेकिन गणेश जी की पूजा के लिए बुधवार का दिन सबसे विशेष माना जाता है। मान्यता है इस दिन गणपति बप्पा की विशेष पूजा करने से वो जल्द प्रसन्न होते हैं। यदि किसी के जीवन में बार-बार परेशनियां आ रही है तो बुधवार के दिन इस चीज से विघ्नहर्ता श्री गणेज जी की आराधना करें। 
कहा जाता है कि बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा करते समय हल्दी से कुछ खास उपाय कर लेने से जीवन में सकारात्मक परिणाम देखने को मिलते हैं। इतना ही नहीं गणेश जी की पूजा करने से घर का वास्तुदोष खत्म किया जा सकता है। 
1576045471 default
गणेश जी की विशेष प्रकार की पूजा और हल्दी का बताया गया ये उपाय कर लेने से जल्दी ही गणेश जी की कृपा प्राप्त की जा सकती है। जैसा कि आप और हम सभी जानते हैं कि गणेश जी प्रथम पूजनीय देवता हैं। किसी भी शुभ कार्य को करने से पहले गणेश जी की पूजा जीवन में सकारात्मक लाभ पहुंचाती है। 
वहीं घर के मुख्य द्वार पर गणपति की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करने से कभी भी घर में बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं करती हैं। अगर नियमित रूप से गणेश जी की पूजा करी जाए तो घर में वास्तु दोष की वजह से उत्पन्न होने वाली सभी परेशानियों का अंत हो जाता है। मान्यता यह भी है गणेश जी की पूजा करने से घर में हमेशा सुख-समृद्घि का वास होता है साथ ही धन में वृद्धि होती है। 
1576045566 11 12 4171438402016 6$largeimg215 jun 2016 165213897 ll
गणेश भगवान को हल्दी अर्पण करना अत्यंत शुभ माना जाता है। जी हां क्योंकि गणेश जी को हल्दी अर्पण करने से जीवन की सभी परेशानियों का निवारण हो जाता है। वैसे हल्दी से गणेश जी का तिलक करने से शुभ कृपा मिलने लगती है साथ ही हर काम में सफलता हासिल होती है। 
1576045631 930ebe50 30b4 400c ad8e 655b51685d60
इन सभी चीजों के अलावा हल्दी की गांठ को एक पीले कपड़े में बांधकर गणेश जी को अर्पण करने से जिंदगी में सकारात्मक प्रभाव देखने का मिलते हैं साथ ही घर की नकारात्मकता खत्म होती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।