देवी लक्ष्मी मां की कृपा पाने के लिए शुक्रवार को करें ये खास उपाए,होगी धन संबंधी समेत ये समस्याएं हल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

देवी लक्ष्मी मां की कृपा पाने के लिए शुक्रवार को करें ये खास उपाए,होगी धन संबंधी समेत ये समस्याएं हल

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सबसे शुभ दिन शुक्रवार माना जाता है। इस दिन व्रत और

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सबसे शुभ दिन शुक्रवार माना जाता है। इस दिन व्रत और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने से व्यक्ति पर देवी मां की कृपा बनी रहती है। इससे व्यक्ति को कभी भी धन की कमी नहीं होती है। यदि आप भी अपने घर में मां लक्ष्मी का वास चाहते हैं तो ऐसे में आपको आज के दिन कुछ खास उपाय करने चाहिए। 

शुक्रवार के दिन करें ये उपाए…

-मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए महालक्ष्मी च विद्महे,विष्णुपत्नी च धीमहि,तन्नो लक्ष्मी:प्रचोदयात। मंत्र का 108 बार जाप करें।
-धन और अन्न की प्रप्ति के लिए शुक्रवार के दिन शाम के समय में लाल रंग के कपड़े पहनकर देवी लक्ष्मी मां की उपासना करें। साथ ही लाल रंग के आसान पर बैठकर देवी मां का ध्यान करें। 
-घर में सुख-समृद्घि की बढ़ोत्तरी के लिए शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी नारायण की पूजा अवश्य करें। इससे घर में खुशहाली आती है।
-इस दिन माता लक्ष्मी को लाल चंदन,अक्षत,लाल कपड़े,गुलाब के फूल और कमलगट्टे की माला चढ़ाएं। इससे देवी मां प्रसन्न होंगी। 
-इस दिन माता लक्ष्मी को दूध से बनी मिठाई का ही भोग लगाएं। पूजा के बाद इसका प्रसाद बांटे और  खुद भी ग्रहण करें।
-यदि घर में वास्तु दोष का वास सही नहीं है तो इस दिन शाम के समय में घी का पांच बत्तियों वाला दीप जलाएं और आरती करें। ऐसा करने से घर में सकारात्मकता आएगी। 
1563516358 lakshmi clipartmania
-यदि आपके पास पैसे नहीं टिक पाते तो ऐसे में आप मां लक्ष्मी की पूजा करते समय कपूर जला कर उसमें रोली डाल दें। अब उस राख को एक लाल कागज में रखकर अपने पर्स में रख लें। इससे आपके पास धन टिकने लगेगा।
1563516930 betel 5a706c9428603
-जिन लोगों की ख्वाहिश होती है कि उनका पर्स हमेशा नोटों से भरा हुआ रहे तो ऐसे लोग हाथ में एक सुपारी और तांबे का सिक्का लेकर मां लक्ष्मी का ध्यान करें। इसके बाद शुक्रवार वाले दिन इसे अपने पर्स के अंदर रख लें। ऐसा करने से आपकी सभी धन समस्याएं खत्म होंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।