इच्छा पूर्ति के लिए शनिवार को पीपल पेड़ के नीचे बैठकर करें ये उपाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इच्छा पूर्ति के लिए शनिवार को पीपल पेड़ के नीचे बैठकर करें ये उपाय

शनिवार के दिन विशेषतौर पर शनिमहाराज की पूजा की जाती है। इस दिन धन,वैभव,यश-कीर्ति,मकान,नौकरी एंव व्यापार संबंधित हर

शनिवार के दिन विशेषतौर पर शनिमहाराज की पूजा की जाती है। इस दिन धन,वैभव,यश-कीर्ति,मकान,नौकरी एंव व्यापार संबंधित हर मनोकामना पूर्ण हो जाएगी। जो आज हम आपको उपाय बताने जा रहे हैं उससे एक-दो नहीं बल्कि एक साथ कई मुरादें पूरी होने लगेगी। आपको सिर्फ शनिवार के दिन सूर्योदय से पहले या फिर सूर्यास्त के बाद पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर सिर्फ एक बार इस अचूक उपाय को कर लेने से आपकी सभी मनोकामना जल्दी ही पूरी हो जाएगी। 
1578119360 पीपल के पेड़ की पूजा
करें ये अचूक उपाय
शनिवार के दिन सूर्योदय होने से पहले या सूर्यास्त के बाद किसी भी पुराने पीपल के पेड के पास जाएं। लेकिन ध्यान रहे आपको थोड़ी सी लाल स्याही,थोड़ा सा लाल कपड़ा और लाल कलावा लेकर जाना होगा। अपने साथ एक आटे से बना दीपक भी ले जाएं,मगर ध्यान रहे दीया गाय के घी का ही जलाएं। 
1578119366 83545 0986jj
अब आप सबसे पहले पीपल के पेड़ पर आटे का दीपक जला लें। इसके बाद आप हनुमान चालीसा का पाठ करें। चालीसा का पाठ पूरा हो जाने के बाद पीपल के पेड़ में ही लगे पीपल के एक  बड़े पत्ते पर अपनी मनोकामना लिख दें । इसके बाद जिस पत्ते में आपने अपनी मनोकामना लिखी है उस पत्ते वाली डाली पर 7 बार एक लाल कलावा भी बांध दें। 
1578119415 peepal
इस बीच ध्यान रहे लाल कलावा आपको बिल्कुल ढीला बांधना है। पत्ते को आपको डाल से तोडऩा नहीं है और पत्ते वाली डाली पर कलावा बांधने के बाद आप भी अपने हाथ पर 7 बार कलावा अपने हाथ में बंधे। 
करें इस मंत्र का जप
अब अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए वहीं पीपल वृक्ष के नीचे बैठकर या खड़े होकर  ऊँ हृी वट स्वाहा मंत्र का जप 108 बार श्रद्धा पूर्वक करें। 
1578119427 pipal tree leaves
यह सारा काम कर लेने के बाद अब आप पीपल के पेड़ के नीचे की एक चुटकी मिट्टी को लाल कपड़े में लपेटकर अपने घर ले आएं और उसे घर की तिजोरी में या धन रखने वाली जगह पर रख दें। इस अचूक उपाय को आपको लगातार शनिवार से लेकर 7 दिन तक करना होगा। ऐसा कर लेने से आपकी जल्द ही सारी मनोकामना पूरी होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।