अगर आपको भी नहीं आती नींद तो रोज़ाना करें ये 4 योगासन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अगर आपको भी नहीं आती नींद तो रोज़ाना करें ये 4 योगासन

नींद न आना आज की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में एक आम परेशानी हो चुकी है। दिनचर्या

नींद न आना आज की भागदौड़ और तनाव भरी जिंदगी में एक आम परेशानी हो चुकी है। दिनचर्या का नियमित न होने की वजह  से नींद नहीं आती है। दरअसल खानपान के नियम होते हैं जिनका पालन अधिकतर लोग बिल्कुल नहीं करते हैं यही वजह है कि उन्हें नींद न आने की समस्या हो जाती है।
1577451271 sleepless night
अगर आपको भी नींद न आने की परेशानी है तो आपके लिए भी योग हर रोज करना सेहतमंद होगा। चार योगासन को आप सुबह नियमित रूप से करते हैं तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगा। 
विपरीत करणी आसन

1577451343 viparatia karani yoga
योगा मैट पर आप इस आसन के लिए आराम से लेट जाएं और अपने हाथों को जमीन के साथ सीधा जमा लें फिर पैरों को ऊपर की तरफ उठाना शुरु कर दें। 90 डिग्री का कोण पैरों को इतनी ऊंचाई तक उठाने पर बनाए। पैरों के साथ ऊपर की ओर नितंबों को भी उठा लें और तकिया उसके नीच रख दें। पांच मिनट तक आप इस अवस्‍था में रहें। 
बालासन

1577451386 balasana
व्रजासन की अवस्‍था में आप बालासन करने से पहले बैठ जाएं। उसके बाद जमीन पर अपने माथे को लगाएं। उसके बाद जमीन पर अपने दोनों हाथों का रख लें। अपनी छाती पर अपनी जांघों से दबाव डालें। आप लगभग 2-4 मिनट तक इस अवस्‍था में रहें। दिमाग और मन इस आसन से शांत रहता है। तनाव दिमाग से दूर होना शुरु हो जाता है। जिसके बाद आपको अच्छी नींद आती है। 
सुखासन

1577451421 sukhasana
अच्छी नींद आने के लिए कुंडलिनी योग बहुत बेहतर होता है। साथ ही यह आसन जरूरी भी होता है। अगर आप लगभग 1 घंटा हर रोज सोने से पहले यह योग करते हैं तो आपको नींद अच्छी आती है साथ ही नींद न आने की परेशानी भी दूर होती है। एकाग्रता भी कुंडलिनी योग करने से बढ़ती है साथ ही मंन को शांत यह आसन करता है। 
शशांकासन

1577451468 shahakasan
व्रजासन में इस योग को करने के लिए बैठ जाएं उसके बाद मुठ्ठी के अंदर अपने अंगूठे को दबा लें। अब पेट पर अपनी मुठ्ठी को रख लें और गहरी-गहरी लंबी सांस छोड़ें। उसके बाद नीचे अपने पेट  के सहारे झुकें और जमीन पर अपना माथा छू लें। मस्तिष्क को शशांकासन मजबूत बनाता है। यह आसन करने से नियमित रूप से नींद अच्छी आती है साथ में यह थकान भी दूर करता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।