पानी पीते समय हमेशा इन गलतियों को करने से बचें, नहीं तो होगी ये परेशानियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पानी पीते समय हमेशा इन गलतियों को करने से बचें, नहीं तो होगी ये परेशानियां

पानी हमेशा शरीर को हमेशा फायदा पहुंचाए ऐसा नहीं हो सकता। लेकिन, हां अगर इसको सही तरीके से

पानी हमेशा शरीर को हमेशा फायदा पहुंचाए ऐसा नहीं हो सकता। लेकिन, हां अगर इसको सही तरीके से पिया जाये तो यह आपके और आपकी सेहत के लिए सही रहता है। पानी हमारे शरीर के लिए औषधि समान होता है। यही नहीं शरीर में पानी की कमी होने पर बड़ी से बड़ी मुसीबत पैदा हो सकती है। वहीं गर्मियों के दिनों में सबसे ज्यादा पानी की कमी होती है और इससे बचने के लिए जरूरी है कि आप इसे पीने का सही तरीका जानें। यदि आप भी पानी पीते समय इस तरह की गलतियां करते हैं तो आपको उससे तुरंत ही बदल लेना चाहिए। 
1650110834 untitled 5
एक साथ खूब सारा पानी पीना 
ज्यादातर बार ऐसा होता है जब तेज की प्यास लगी हो तो कई लोग एक साथ बहुत सारा पानी पी लेते हैं। वैसे तो पानी पीना अच्छी बात है, मगर एक साथ बहुत ज्यादा मात्रा में पानी पीना सही नहीं है। पूरे दिन में तीन से चार लीटर पानी पीने की सलाह दी जाती है, लेकिन इससे ज्यादा पीना कई बार नुकसान देह हो सकता है। दरअसल बॉडी में एक साथ इतना सारा पानी पहुंच जाने पर ये इलेक्ट्रोलाइट्स को पतला कर देता है। जिस वजह से हाइपोनेट्रेमिया नामक स्थिति हो जाती है। ऐसे में सोडियम का लेवल कम होने लग जाता है, इसलिए न तो ज्यादा पानी पीएं न एक साथ ज्यादा पीएं। 
 जल्दी पानी पीना 
पानी को बार-बार भी पीना सही नहीं होता है। दरअसल पानी की अधिकता रक्त में सोडियम और अतिरिक्त तरल पदार्थ को संतुलित नहीं कर पाता है। इससे बॉडी में सूजन की परेशानी हो सकती है।  
1650111166 untitled 7
खाना खाते समय पानी पीना
खाने खाते-खाते वक्त भी पानी पीना सही नहीं रहता है। खाने के साथ पानी पीने से पेट फूलने की परेशानी होती है। पानी आपके गैस्ट्रिक जूस को महीन कर देता है जिस कारण उन्हें पचाने में दिक्कत होती है। साथ ही ये एसिड रिफ्लक्स की परेशानी का कारण भी बनता है। ऐसे में खाने से 30 मिनट पहले और खाने के 30 मिनट बाद ही पानी पीना चाहिए। 
1650111104 19
खड़े होकर पानी पीना 
आयुर्वेद में बताया गया है  खड़े होकर पानी पीने से पेट पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है, क्योंकि खड़े होकर पानी पीने से वो सीधा इसोफेगस के जरिए प्रेशर के साथ पेट में तेजी से पहुंचता है। ऐसे में पेट के  आसपास की जगह और डाइजेस्टिव सिस्टम खराब होता है। 
1650110788 16
बहुत ठंडा पीना 
तपती गर्मी में सबसे पहले फ्रिज खोलकर चिल्ड पानी होना आम बात है। हालांकि इसके सेवन से अच्छा जरूर लगता हो। लेकिन यह आपकी योनि तंत्रिका को नुकसान पहुंचा सकता है, जो प्रतिरक्षा प्रणाली की सबसे लंबी तंत्रिका है।
1650111239 20
एक सांस में पानी पीना 
अगर आप भी उन्हीं में हैं जो एक ही सांस में पानी पीने लगते हैं तो ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है। पानी कई बार सीधे सीने से जाकर लड़ता है और इससे असहनीय दर्द हो सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।