करवा चौथ पर पत्नि ना करें ये भूलकर भी गलती,हो जाएगी पति-पत्नि में अनबन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करवा चौथ पर पत्नि ना करें ये भूलकर भी गलती,हो जाएगी पति-पत्नि में अनबन

हिंदू धर्म में करवा चौथ सुहागिन महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है। इस दिन सुहागिन स्त्रियां निर्जला व्रत रख करवा माता की पूजा करती हैं और अपने पति की लंबी उम्र की कामना करती हैं। प्रत्येक वर्ष कार्तिक माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत किया जाता है।  इस दिन करवा माता के साथ देवी पार्वती की पूजा की जाती है और चंद्र दर्शन के साथ उपवास खोला जाता है। इस दिन सोलह श्रृंगार करती हैं। वहीं पूजा समाप्त होने के बाद पति अपनी पत्नी के लिए कुछ गिफ्ट जरूर देते हैं। ऐसे में यदि आप भी अपनी पत्नी को गिफ्ट देने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसी चीजें हैं, जो करवा चौथ पर पत्नी को तोहफे में नहीं देना चाहिए। आइए जानते हैं उन चीजों के बारे में…  
1665238142 karva
काले रंग की चीजें- ज्योतिष के अनुसार काले रंग को अशुभ माना जाता है। शुभ काम और पूजा पाठ में भी काला रंग वर्जित होता है। ऐसे में पत्नी को काले रंग से जुड़ी कोई भी चीज जैसे कोई ड्रेस या साड़ी उपहार में न दें।
सफेद रंग से बचें – करवा चौथ सुहाग का पर्व है लिहाजा लाल, पीला, हरा रंग बहुत शुभ माना जाता है. ऐसे में सफेद रंग की चीजों का इस्तेमाल करने से दूर रहे न ही पत्नी को सफेद रंग की कोई वस्तु गिफ्ट करें।
1665238390 karwannnn
कांच की वस्तु- कोशिश करें कि इस दिन कांच से बनी कोई भी चीज पत्नी को ना दें।
श्रृंगार – सुहागिनों के इस त्योहार में 16 श्रृंगार का विशेष महत्व है।पति अगर अपनी पत्नी को कुछ गिफ्ट देना चाहते हैं तो उन्हें श्रृंगार की सामग्री उपहार में दें।ये बहुत शुभ माना जाता है। इससे पति-पत्नी के बीच मिठास आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − nine =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।