भूलकर भी उपहार में न दें ये 5 चीजें, वरना हो जाएगा आर्थिक नुकसान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भूलकर भी उपहार में न दें ये 5 चीजें, वरना हो जाएगा आर्थिक नुकसान

क्रिसमस और नए साल के खास अवसर पर लोग अपने करीबी दोस्तों को गिफ्ट देते हैं। अब जब

क्रिसमस और नए साल के खास अवसर पर लोग अपने करीबी दोस्तों को गिफ्ट देते हैं। अब जब कुछ ही दिन बचे हैं क्रिसमस और नए साल के लिए तो लोगों ने तोहफे खरीदने भी शुरु कर दिए हैं। लेकिन गिफ्ट खरीदने के दौरान कुछ ऐसी बातें होती हैं जिनका खास ध्यान रखना जरूरी होता है। 
1577100463 gifts
कई ऐसी चीजें होती हैं जो गिफ्ट के तौर पर एक दूसरे को नहीं दी जाती हैं। आज हम आपको उन्हीं चीजों के बारे में आपको बताएंगे। चलिए जानते हैं कौन सी चीजें तोहफों में दूसरों को नहीं देनी चाहिए।
पानी से जुड़ी चीजें 

1577100561 aquarium
कभी भी पानी से जुड़ी चीजें तोहफे में किसी को नहीं देनी चाहिए। फिर चाहे वह कोई खास हो या फिर कोई अन्य दोस्त। एक्वेरियम, पानी वाला कोई शो पीस, वाटर बोतल, कुंड यह सारी चीजें किसी को नहीं देनी चाहिए। ऐसा कहते हैं ये चीजें तोहफे में देने से आर्थिक समस्या या पैसों की कमी व्यक्ति के जीवन में आ जाती हैं। 
प्रोफेशन से जुड़ी चीजें

1577100601 pen
भूलकर भी अपने प्रोफेशन की चीजें किसी भी मौके पर दूसरों को गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए। अगर आपका पेशा लेखन का है तो पैन, किताब,कॉपी, स्याही यह चीजें किसी को भी तोहफे में ना दें। यह चीजें गिफ्ट में देने से इंसान को बिजनेस में नुकसान हो सकता है। 
रूमाल

1577100650 hanker cheif
रूमाल भी गिफ्ट में किसी को नहीं देना चाहिए। वास्तु शास्‍त्र के मुताबिक रूमाल तोहफे में देने से नकरात्मकता लोगों के बीच में फैल जाती है साथ ही रिश्तों पर बुरा प्रभाव होता है। 
भगवान की मूर्तियां या तस्वीर

1577100714 ganesh ji
वास्तु विज्ञान में बताया गया है कि किसी को भी गिफ्ट में भगवान की मूर्तियां और तस्वीरें नहीं देनी चाहिए। भगवान की मूर्तियां और तस्वीरों को घर में रखने और पूजा करने का सही विधान होता है। इसलिए इन मूर्तियों को खुद ही खरीदें। 
नुकीली चीजें

1577100777 knife
वास्तु शास्‍त्र के मुताबिक किसी को भी उपहार में नुकीली चीजें जैसे चाकू, कैंची, तलवार आदि यह नहीं देनी चाहिए। इससे बुरा प्रभाव होता है। यह देने से व्यक्ति का भाग्य दुर्भाग्य में बदल जाता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।