इन कारणों से रात में खाना चाहिए हल्का खाना,जानें आप भी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इन कारणों से रात में खाना चाहिए हल्का खाना,जानें आप भी

रात में ज्यादा भोजन कर लेने से केवल पेट ही भारी नहीं होता बल्कि आपका वजन भी बढऩे

रात में ज्यादा भोजन कर लेने से केवल पेट ही भारी नहीं होता बल्कि आपका वजन भी बढऩे लगता है। इसी के साथ आपको ऐसिडिटी और नींद न आने की परेशानी हो जाती है। यही वजह होती है कि आपका पाचन तंत्र भी गड़बड़ हो जाता है। ऐसा माना जाता है कि रात के समय में हमें केवल लो कार्बोहाइड्रेट वाला खाना ही खाना चाहिए। 
1565167684 orange chicken stir
क्योंकि ये आसानी से पच जाता है और हमारे शरीर को किसी तरह का कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। वहीं रात के समय में ज्यादा भारी खाना खा लेने से हमें बेचैनी और नींद न आने की समस्या बढ़ जाती है। तो आइए आप भी जान लीजिए यदि आपको फिट और हेल्दी रहना है तो रात के खाने में इन चीजों का सेवन करना बंद कर दें। 
1565167715 body fit and healthy 1

1.दही का सेवन न करें

1565167177 curd
रात को भोजन करते समय दही का सेवन बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। दही की जगह आपको छाछ पी लेनी चाहिए। रात के समय में दही का सेवन शरीर में कफ होने की परेशानी को बढ़ा सकता है जिसके चलते नाक में बलगम होने की ज्यादा समस्या पैदा हो सकती है। 

2.दूध न पिएं

1565167219 milk
यदि आपको रात के वक्त में दूध पीने की आदत है तो आप कम फैट वाले दूध का सेवन करें। लेकिन आप इस बात का सबसे ज्यादा ध्यान रखें कि आपको ठंडा दूध पीने से हमेशा बचना होगा और दूध को उबाल का ही पिएं। क्योंकि गर्म दूध और कम फैट वाला दूध आसानी से पच जाता है। 

3.स्पाइसी खाने से करें परहेज

1565167276 resorts dish 17694
डिनर के समय बनाए गए खाने में केवल उन ही मसालों का प्रयोग करें जो आपकी सेहत के लिए अच्छे हों। क्योंकि ऐसा करने से बॉडी में गर्माहट बढ़ेगी और आपकी भूख भी बनी रहेगी। आप रात के भोजन में दालचीनी,सौंफ ,मेथी,और इलायची को शामिल कर सकते हैं। लेकिन रात के वक्त डिनर में बहुत ज्यादा मिर्च और मसाले वाले स्पाइसी खाना खाने से बचें। 

5.रात के समय में कम खाएं 

1561036971 green tea weight loss
यदि आप उन लोगों में से जो अपना वजन कम करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप इस बात को हमेशा याद रखें कि रात के समय में थोड़ा ही खाएं और जो कुछ खाएं उसको बहुत अच्छे से चबा-चबाकर खाएं। इससे आप हेल्दी भी रहेंगे और आपको नींद भी बहुत अच्छी आएगी। रात के वक्त में हमारा पाचन तंत्र निष्क्रिय होता है जिससे हमारे शरीर के लिए हेवी खाना पचाना बहुत मुश्किल हो जाता है। इससे आपको गैस और कब्ज की परेशानी से भी छुटकारा मिल सकेगा। 

6.प्रोटीन युक्त चीजों का करें सेवन

1565167368 nutri vegetalise
रात के समय में प्रोटीन से भरपूर ज्यादा से ज्यादा चीजों को अपने डिनर में शामिल करें। जैसे दाल,हरी सब्जियां,करी पत्ते और सलाद आदि। इससे आपका डाइजेशन सिस्टम तो बेहतर होगा ही साथ ही आप हेल्दी भी रहेंगे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।