मंगलवार के दिन हनुमान भक्तों को नहीं करने चाहिए ये चार काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मंगलवार के दिन हनुमान भक्तों को नहीं करने चाहिए ये चार काम

मंगलवार का ज्योतिष शास्‍त्र में एक अहम महत्व दिया गया है। मंगलवार का कारक ग्रह ज्योतिष में बताया

मंगलवार का ज्योतिष शास्‍त्र में एक अहम महत्व दिया गया है। मंगलवार का कारक ग्रह ज्योतिष में बताया गया है। मंगलवार को कोई भी काम करने से ज्योतिष शास्‍त्र में मना किया गया है।
1566887671 hanuman ji
 मंगलवार को जो भी यह कोई काम करता है उसके जीवन में धन में हानि होती है साथ ही सेहत भी खराब रहती है। चलिए हम बताते हैं किन कामों को मंगलवार के दिन बिल्‍कुल नहीं करना चाहिए-
1566887747 purse
1. ज्योतिष शास्‍त्र में बाल और दाढ़ी मंगलवार के दिन बनवाना अशुभ मानते हैं। शास्‍त्रों में कहा गया है कि मंगलवार के दिन यह काम करने से मंगल का दोष इंसान के ऊपर लग जाता है साथ ही कई खून से संबंधित बीमारियां भी हो जाती हैं। 
1566887866 hair cutting
2. नाखून भी मंगलवार के दिन काटने के लिए मना किया गया है। मंगलवार के दिन नाखुन काटने से अपशकुन होता है साथ ही जो व्यक्ति मंगलवार के दिन नाखुन काटता है उसको मंगल दोष चढ़ जाता है। 
1566887916 how to use nail clippers
3. ज्योतिष शास्‍त्रों में मंगलवार के दिन कर्ज लेना भी मना किया गया है और साथ ही इस दिन किसी दूसरे इंसान को भी कर्ज नहीं देना चाहिए। मंगलवार के दिन कर्ज देने से जीवन में धन की हानि होती है। 
1566887960 cash
4. मंगलवार के दिन मांसाहार और मदिरा का सेवन करना अशुभ माना गया है। मंगलवार के दिन जो भी हनुमान जी की पूजा करते हैं उन सभी को इन चीजों से दूर रहना चाहिए। 
1566888029 fish

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।