नवरात्रि के नौ दिनों देवी दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए रखें इन 9 बातों का विशेष ध्यान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नवरात्रि के नौ दिनों देवी दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए रखें इन 9 बातों का विशेष ध्यान

इस बार शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर के दिन महानवमी की पूजा होगी और

इस बार शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से शुरू होकर 7 अक्टूबर के दिन महानवमी की पूजा होगी और 8 अक्टूबर के दिन दशहरा के साथ समापन हो जाएगा। नवरात्रि के दिनों में माता के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है। उनके भक्तगण 9 दिन माता रानी के उपवास रखकर और उनकी विधि-विधान से पूजा-अर्चना करके मां को प्रसन्न करने के लिए एंव उनकी कृपा पाने के लिए प्रयास करेंगे। 
1569481759 maa 2017092217002692
आज हम आपको 9 ऐसी बातें बताने वाले हैं जिनका आपको नवरात्रि के दिनों में खास ध्यान रखना होगा। क्योंकि अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो ऐसे में माता रानी आपसे जल्दी ही प्रसन्न होंगी। 
1569481884 durga mata
1.हिंदू धर्म में शुभ कार्य में काले रंगों के कपड़े पहनना वर्जित होता है। इसी वजह से नवरात्रि के दिनों में काले रंग के कपड़े का प्रयोग ना करें। 
1569482078 vj82596
2.नवरात्रि के दिनों मां भवानी की पूजा करते समय चमड़े की वस्तुओं का प्रयोग भूलकर भी न करें।
1569482190 1
3.नवरात्रि के नौ दिन माता रानी को अनाज का भोग नहीं लगाना चाहिए।
1569482289 roti
4.नवरात्रि के नौ दिन कैंची का इस्तेमाल न करें। इन दिनों दाढ़ी-मूंछ भी ना कटवाएं।
1569482317 कैंची 1
5.नवरात्रि में जो लोग व्रत करते हैं उन्हें 9 दिनों तक ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए।
1569482386 sherawali durga mata wallpaper
6.नवरात्रि के दिनों अगर कोई महिला महीने से हो तो उसे घर या मंदिर कहीं भी पूजा नहीं करनी चाहिए।
7.नवरात्रि के नौ दिन सच्ची श्रद्धा से मां का स्मरण करें और किसी भी व्यक्ति की निंदा और झूठ बोलने से बचें।
1569482478 screenshot 1
8.नवरात्रि के दिनों प्याज-लहसुन का इस्तेमाल न करें। क्योंकि इसे तामसिक माना जाता है।
9.नवरात्रि के दिनों दिन के वक्त सोने से भी बचें। क्योंकि ऐसा माना जाता है जो लोग व्रत करके दिन के समय सो जाते हैं उन्हें पूजा का फल नहीं मिलता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।