सावन के मंगलवार को ये काम करने से झेलना पड़ सकता है बजरंगबली का क्रोध - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सावन के मंगलवार को ये काम करने से झेलना पड़ सकता है बजरंगबली का क्रोध

सावन के महीने में भगवान शिव के अलावा भी बजरंगबली और शनि देव की पूजा करना भी फलदायी

सावन के महीने में भगवान शिव के अलावा भी बजरंगबली और शनि देव की पूजा करना भी फलदायी होता है। लेकिन जाने-अनजाने में किए गए कुछ ऐसे काम जो आपको परेशानी में डाल सकते हैं। क्योंकि इन कार्यो को करने से धन हानि समेत परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है। तो आइए आप भी एक बार जान लीजिए कि कौन-सी हैं वो चीजें जो हमें मंगलवार को करने से हमेशा बचना चाहिए। 
1564471791 bajrangbali

सावन मास के मंगलवार में नहीं करें ये काम…

1.सावन मास के मंगलवार के दिन कोई भी लेने-देन करने से बचें। इसके साथ ही शाम के वक्त भी किसी को उधार न दें। इससे आप पर कर्ज हो सकता है। इससे धन हानि की आशंका भी रहती है। 
1564472126 nails cutting
2.सावन के मंगलवार को कभी भी नाखून नहीं काटने चाहिए। क्योंकि शास्त्रों में इसे अशुभ बताया गया है। यादि आप ऐसा करते हैं तो आपके घर में दरिद्रता आती है।
1564472082 lord hanuman
3.सावन के मंगलवार वाले दिन अपने पर्स में एक पीपल का पत्ता रख लें। इससे धन की समस्या दूर होगी।
4.सावन के मंगलवार में महिलाओं को अपने बाल नहीं धोने चाहिए। इससे संपन्नता चली जाती है। इससे घर में मां लक्ष्मी नहीं टिक पाती है। 
1564472043 salt
5.सावन के मंगलवार को नमक नहीं खाना चाहिए। क्योंकि नमक को शास्त्रों में अशुद्घ माना गया है।
6.सावन के मंगलवार के दिन जो लोग अन्न फेंक देते हैं या इसका अपमान करते हैं उन्हें जिंदगी भर अन्न के लिए तरसना पड़ सकता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।