हफ्ते भर में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए एक बार जरूर ट्राई करें कॉफी फेशियल,फिर देखें कैसे चटकियों में आता है चेहरे पर निखार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

हफ्ते भर में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए एक बार जरूर ट्राई करें कॉफी फेशियल,फिर देखें कैसे चटकियों में आता है चेहरे पर निखार

देशभर मर लम्बे समय से चल रहे लॉकडाउन के चलते यदि आपके स्किन की चमक कहीं चली गयी

देशभर मर लम्बे समय से चल रहे लॉकडाउन के चलते यदि आपके स्किन की चमक कहीं चली गयी है तो ऐसे में आप बिना पार्लर जाए भी अपने चेहरे की रौनक को वापस ला सकती हैं इसके लिए सिर्फ आपको एक ऐसे फेशियल को अपने चेहरे पर करना होगा जो आपकी कई त्वचा संबंधी दिक्कतें भी एक बार में ही काफी हद तक ठीक कर देगा। तो चलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कॉफी फेशियल के फायदे और इसे करने के सही तरीके के बारे में…
1591698550 40
कैसे करें कॉफी फेशियल 
1.कॉफी फेशियल करने के लिए सबसे पहले एक एक कटोरी में 1 चम्मच कॉफी पाउडर डाल लें। अब इसमें थोड़ा सा चावल का आटा मिक्स करें। चावल का आटा आप चावल को पीसकर घर में ही बना सकती हैं। 
1591698570 41
2.इसके बाद इसमें 2 चम्मच कच्चा दूध, एक चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाएं और इस पूरे मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।  
1591698661 43
3.अब इस पैक को चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से स्क्रब करें और करीब 10 मिनट तक चेहरे के प्रेशर प्वॉइंट पर स्क्रब करते हुए मसाज करें। अब सादे पानी से फेस को धो लें।
1591698622 42
4.आप चाहें तो बचे हुए मिश्रण को फेस पैक की तरह भी यूज कर सकती हैं। बची हुई सामग्री को चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं और सूखने के बाद पानी से धो लें। आपको हफ्ते में इस पैक का  4 दिन उपयोग करना होगा जिसके बाद आपका चेहरा बिल्कुल दमक उठेगा।
1591698917 46
कॉफी फेशियल के फायदे

1591698743 44
बता दें कि कॉफी में एंटी एजिंग प्रॉपटी पाई जाती है, जो उम्र से पहले चेहरे पर ब्लैक पैच और झुर्रियां जैसी समस्याओं को दूर करती है। साथ ही इसमें मौजूद ब्लीचिंग प्रॉपटी आपके चेहरे से डेड स्किन हटाकर इसे ग्लोइंग बनाती है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।