दिवाली आते ही सोशल मीडिया पर #Saonpapdi के मीम्‍स हुए वायरल, यूजर्स ने कहा- Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिवाली आते ही सोशल मीडिया पर #Saonpapdi के मीम्‍स हुए वायरल, यूजर्स ने कहा-

दिवाली का पर्व देश भर में 27 अक्टूबर रविवार को मनाया जाएगा। दिवाली त्योहार की शुरुआत धनतेरस से

दिवाली का पर्व देश भर में 27 अक्टूबर रविवार को मनाया जाएगा। दिवाली त्योहार की शुरुआत धनतेरस से शुरु हो जाती है। आज पूरे देश में धनतेरस की रौनक बाजारों में देखने को मिलेगी। साथ ही साफ-सफाई का सिलसिला घरों में दिवाली के अवसर पर शुरु हो जाता है। दिवाली के अवसर पर मिठाइयों की धूम भी देखने को मिलती है। 
1572007481 dipawali
कई घरों में तो दिवाली के खास मौके पर 5 दिन पहले ही मिठाइयां बननी शुरु हो जाती हैं। लोग एक दूसरे के घरों में दिवाली के मौके पर तोहफे देने भी जाते हैं। दीयों और मिठाइयां दीवाली पर बरसों से चले आ रहे हैं इसी के साथ एक ऐसी भी चीज है जो बरसों से चली आ रही है और आगे भी चलेगी। हम बात कर रहे हैं सोनपापड़ी की जो दिवाली के मौके पर हर घर में दिखाई देती हैं। कई लोगों को सोनपापड़ी नहीं पसंद होती लेकिन कैसे भी करके घर में वह प्रवेश कर ही जाती है। 
1572007555 soan papdi
सोनपापड़ी का स्वाद कई लोगों को बहुत अच्छा लगता है और वह दिवाली पर इसका पूरा लुफ्त उठाते हैं। लेकिन कुछ लोगों को सोनपापड़ी बिल्कुल पसंद नहीं होती है और वह जल्द से जल्द इसे आगे पास करना चाहते हैं। इस दिवाली सोनपापड़ी के डिब्बे भी पासिंग द पास गेम खेलते हैं।  ट्विटर पर पिछले कुछ दिनों से सोनपापड़ी और दिवाली को लेकर यूजर्स ने मीम्स बनाने शुरु कर दिए हैं। 
1572007628 soan papdi
वायरल हो रहे हैं सोशल मीडिया सोनपापड़ी के ये मीम्स 

1.

2.

3.

4.

5.

6.

7.

8.

9.

10.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।