भूलकर भी न करें दिवाली पर ये 10 काम, वर्ना रूठ जाएंगी माता लक्ष्मी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भूलकर भी न करें दिवाली पर ये 10 काम, वर्ना रूठ जाएंगी माता लक्ष्मी

दिवाली का पर्व इस साल पूरे देश में 27 अक्टूबर यानी रविवार को मनाया जाएगा। मां लक्ष्मी और

दिवाली का पर्व इस साल पूरे देश में 27 अक्टूबर यानी रविवार को मनाया जाएगा। मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा दिवाली के दिन करते हैं। माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए दिवाली के दिन चारों तरफ दीपक जलाते हैं। दिवाली के दिन रंगोली घर के आंगन और मुख्य दरवाजे पर बनाते हैं। 
1571924329 diwali 2019
इतना ही नहीं लोग कई तरह के उपाय भी माता लक्ष्मी को खुश करने के लिए करते हैं। दिवाली के दिन कई ऐसे बातें भी होती हैं जिनका ध्यान रखना बहुत आवश्यक होता है। अगर आप इन बातों का ध्यान नहीं रखते हैं तो मां लक्ष्मी अपने भक्तों से नाराज हो जाती हैं। चलिए बताते हैं उन बातों के बारे में जिनसे रुष्ठ हो सकती हैं माता लक्ष्मी जी। 
1571924579 lakshmi ji
अकेले पूजा न करें माता लक्ष्मी की

1571924599 lakshmi vishnu
एक निश्चित क्रम में माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की मूर्तियों को रखना चाहिए। पूजा में बाएं से दाऐं भगवान गणेश जी की मूर्ति,लक्ष्मी माता की मूर्ति, भगवान विष्‍णु की मूर्ति, मां सरस्वती की मूर्ति और अंतिम में काली माता की मूर्ति रखते हैं। इन सब मूर्तियों के बाद लक्ष्मण जी, श्रीराम और माता सीता की मूर्ति को रखा जाता है। एक बात का जरूर ध्यान रखें कि लक्ष्मी माता की पूजा कभी भी अकेले नहीं करनी चाहिए। उनकी पूजा भगवान विष्‍णु के बिना अधूरी होती है। 
तोहफा नदें चमड़े का

1571924608 diwali gifts
अक्सर लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को दिवाली के खास अवसर पर तोहफा देते हैं। लेकिन दिवाली के अवसर पर कभी भी लेदर की कोई भी वस्तुएं तोहफे में नहीं देनी चाहिए। खासतौर पर मिठाइयां तोहफे में जरूर दें। 
शोर न करें पूजा में 

दिवाली के दिन माता लक्ष्मी की पूजा के दौरान भूलकर भी ताली नहीं बजाते। इसके अलावा तेज आवाज में आरती भी नहीं करनी चाहिए। माना जाता है कि ज्यादा शोर माता लक्ष्मी को बिल्कुल नहीं पसंद है। इसी वजह से धीमे आवाज में पूजा-अर्चना करनी चाहिए। 
विशेष ध्यान रखें साफ-सफाई का

1571924745 saf safayi
कहा जाता है कि सच्चाई, दया और गुण जिस जगह पर होते हैं वहां पर माता लक्ष्मी वास करती हैं। साफ-सफाई का भी विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए। अपने घर की अच्छी तरह से सफाई दिवाली के समय करनी चाहिए और साफ रखना चाहिए। अपने घर में किसी भी जगह दिवाली के दिन बिल्कुल भी गंदगी न फलाएं। 
दीया जरूर जलाकर दिवाली के दिन पूरी रात रखें

1571924800 diwali diya
एक बात का जरूर ध्यान रखें कि पूजा कक्ष को दिवाली की पूजा के बाद बिखरा नहीं छोड़ना चाहिए। दिवाली के दिन एक दिया पूरी रात जरूर जलाएं। उस दीए में समय पर घी डालते रहें। मोमबत्ती की जगह ज्यादा से ज्यादा दीए दिवाली के दिन जलाने चाहिए। 
घी में जलाएं पूजा के दीयों को 

1571924843 diwali
पूजा कक्ष उत्तर-पूर्व दिशा में रखें। दिवाली की पूजा के दौरान उत्तर की तरफ मुंह करके परिवार के सारे लोगों को बैठना चाहिए। घी से जलाएं पूजा के दीए को। 11, 21 या 51 की गिनती में दिवाली के दिन दीए जलाने चाहिए।
पटाखे न जलाएं लक्ष्मी पूजा के तुरंत बाद

1571924872 diwali chhattisgarh istock
जब आप दिवाली के दिन लक्ष्मी पूजा करते हैं ताे उस दौरान पटाखे नहीं जलाने चाहिए। साथ ही पटाखे पूजा के तुरंत बाद नहीं जलाते हैं। पटाखे हमेशा लक्ष्मी पूजा के थोड़ी देर बाद ही जलाने चाहिए। 
प्रयोग करें लाल रंग का 
1571924912 diwali s
लाल रंग का प्रयोग दिवाली के दिन ज्यादा से ज्यादा करना चाहिए। दिवाली के दिन लाल रंग के दीए, मोमबत्ती, लाइट्स और फूलों का उपयोग करना चाहिए। विघ्नहर्ता भगवान गणेश की पूजा दिवाली पूजा की शुरुआत में करनी चाहिए। 
झगड़ा न करें किसी से भी

1571924967 ladhayi
घर या फिर बाहर किसी से भी दिवाली के दिन झगड़ा नहीं करना चाहिए। शांति माता लक्ष्मी को बहुत पसंद है अगर आप अपने घर लक्ष्मी मां को बुलाते हैं तो घर में भूलकर भी किसी तरह का कलह न करें। 
ग्रहण करें सात्विक भोजन का 

1571924994 food
नाखून काटना, बाल काटना या शेविंग दिवाली के दिन नहीं करनी चाहिए। सुबह देर तक दिवाली के दिन नहीं सोना चाहिए। दिवाली के दिन जल्दी उठकर भगवान की पूजा करें। मांस और शराब व धूम्रपान दिवाली के दिन न ग्रहण करें। सात्विक भोजन का ही ग्रहण इस दिन करना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।