गजब! पति नहीं लाया कुरकुरे, तो पत्नी ने मांग लिया तलाक-Divorce Over Kurkure
Girl in a jacket

गजब! पति नहीं लाया कुरकुरे, तो पत्नी ने मांग लिया तलाक

Divorce over Kurkure

Divorce over Kurkure: उत्तर प्रदेश के आगरा से बड़ा ही अनोखा मामला देखने के लिए मिला है, जहां वाद-विवाद के कारण पति-पत्नी का रिश्ता तलाक तक पहुंच गया। जब आप जोड़े के बीच हुई लड़ाई का कारण जानेंगे तो अचंभित रह जाएंगे और सोचते हुए पूछेंगे कि क्या इतनी मामूली बात पर लोग कोर्ट (Divorce over Kurkure)तक पहुंच जाते हैं? क्योंकि दावा किया जा रहा है कि यहां पति के कुरकुरे न लाने से नाराज पत्नी ने तलाक मांगा था।

Divorce over Kurkure
Source-Google Images

पत्नी को कुरकुरे खाने की बुरी लत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पत्नी को रोजाना कुरकुरे खाने की आदत थी, इस लत के चलते पत्नी और पति में अक्सर झगड़े हुआ करते थे। हालांकि बाद में दोनों के बीच सुलह हो जाया करती थी। लेकिन एक दिन मामले ने बड़े विवाद का रुप तक ले लिया जब एक दिन पति कुरकुरे लाना भूल गया। इसके बाद पति-पत्नी के बीच खूब बहस हुई और बहस इतनी बढ़ गई कि पत्नी रूठकर सीधे अपने मायके पहुंच गई।

Divorce over Kurkure
Source-Pexels

इतना ही नहीं, उसने मायके से खबर भी भिजवा दी कि वह तलाक लेना चाहती है। यही नहीं शख्स की पत्नी मामले को लेकर थाने भी जा पहुंची। बताया जा रहा है कि उनकी शादी पिछले साल ही हुई थी।

पति-पत्नि दोनों ने रखें अपने पक्ष

Divorce over Kurkure: रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने पति-पत्नी दोनों को समझाने-की खूब कोशिश की, लेकिन वो नाकाम रहे। बातचीत के दौरान पति ने अपना पक्ष रखते हुए बातया कि उसकी पत्नी को कुरकुरे खाने की बुरी लत लग गई थी, वह रोज ही उससे कुरकुरे लाने को कहती थी और यही कुरकुरे उनके बीच विवाद की वजह बन गया था। जबकि इस मामले में पत्नी ने कुछ अलग ही बयान दिया है।

Divorce over Kurkure
Source-Google Images

उसका आरोप है कि पति उसका शारीरिक शोषण करता था, इसीलिए उसे पति का घर छोड़कर अपने माता-पिता के घर आना पड़ा। हालांकि महिला द्वारा लगाए आरोप कितने सच है और कितने नहीं, इसके बारे में अब तक नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस जांच करने में जुटी हुई है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।