बचपन में जूते खरीदने के भी नहीं थे पैसे, लेकिन आज हैं करोडो रुपए की संपत्ति की मालकिन? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बचपन में जूते खरीदने के भी नहीं थे पैसे, लेकिन आज हैं करोडो रुपए की संपत्ति की मालकिन?

चीन में अपने सुनहरे सपनो को लेकर आने वाली लू वांग आज करोडो रुपए की संपत्ति की मालकिन

हर इंसान आज इस दुनिया में नौकरी मेहनत कारोबार सिर्फ इस उम्मीद में कर रहा हैं की एक न एक दिन उसकी भी किस्मत चमकेगी और वह व्यक्ति ज़रूर एक न एक दिन अमीर बनेगा। और इस बात में गलत भी क्या हैं हर इंसान ज़िन्दगी में अमीर बनने का ख्वाब देखता हैं और सोचता हैं कि उसके पास भी इतना पैसा हो की वह हर जगह चमके। 
1690358362 2021060816302331790
कुछ इसी ख्वाब के साथ लू वांग भी इनमें से एक ही हैं। अपने स्‍कूल जाने के दौरान सपना देखा कि वह एक दिन खुद की कार खरीदेंगी जिसमे बैठकर वो दुनिया घूमेगी, ताकि वह कहीं भी और कभी भी जा सकें. लू, बार‍िश और बर्फबारी का उन पर कोई असर न हो। बता दे कि ये लड़की आज 31 साल की उम्र में करोड़ों की माल‍िक बन चुकी हैं। उनके पास इतनी बेशुमार दौलत आ गई है कि एक कार क्‍या न जाने कितना कुछ हैं, दस‍ियों लग्‍जरी कार खरीद, अमेरिकन नेवी में डेंटिस्‍ट वांग के पास इतना पैसा आ गया है कि वह 42 साल की उम्र में ही रिटायरमेंट का प्‍लान बना चुकी हैं। आप जानकर हैरान होंगे कि कभी वांग के पास पहनने के लिए जूते तक नहीं हुआ करते थे और आज वह पैसो में खेल रही हैं। 
1690358413 4e032fd7eb2f9660b4987afb5542463c6b9d23e5
मात्र 5 साल की उम्र में लू अपने माता-पिता संग चीन चली आई क्योकि उनके माँ-बाप का मन्ना था कि वहा जाकर उन्हें काम के बढ़िया अवसर प्राप्त होंगे। उनके पिता समय किसी सब्जेक्ट में पीएचडी कर रहे थे और मां छोटी मोटी नौकरी, ताकि पर‍िवार को चलाने में। कुछ आर्थिक मदद मिल सके। स्‍टूडेंट हॉस्‍टल में रहा करते थे। लेकिन साथ ही आप जानकर हैरान होंगे कि बचपन में वांग के पिता के पास इतना पैसा भी नहीं था कि वे हर साल उनके लिए एक अच्‍छे जूते तक खरीद सकें।
1690358421 106987958 makeit 211119 millennialmoney luwang finalcut v800 00 18 23still015
वांग उन दिनों को याद कर आज भी भावुक हो जाती हैं. लेकिन आज खुद की किस्मत बदलने वाली वांग के पास आज वो सबकुछ है जो वह कभी चाहती थी। वह होंडा कार की माल‍िक हैं, जिसकी कीमत 25000 डॉलर से भी कई ज्‍यादा अधिक है, साथ ही यह कार उन्‍होंने एक मुश्त चेक देकर खरीदी थी। 
हर साल कमाती हैं 12.87 करोड़ 
1690358429 lu wang e1657038640185
वांग अमेरिकी नेवी में डेंटिस्‍ट अपने पर‍िवार के साथ सैन डिएगो कैल‍िफोर्निया में एक खूबसूरत से बंगले में रहती हैं जिसकी कीमत भी अरबो में होगी। हर साल उनकी कमाई 157000 डॉलर यानी तकरीबन 12.87 करोड़ रुपये है जोकि खुद में बेहद ही ज़्यादा हैं। जिसके साथ ही वह जानती हैं कि सेना में होने की वजह से हर साल उनका वेतन बढ़ता रहेगा और वह दिन प्रतिदिन बस अमीर ही होती चली जाएँगी, इसल‍िए उन्‍होंने अभी से ही रिटायर होने का प्‍लान भी तैयार कर लिया है। वह हर महीने 6000 डॉलर यानी 5 लाख रुपये इन्‍वेस्‍ट कर रही हैं जिससे उन्हें आने वाले समय में सिर्फ मुनाफा प्राप्त हो। मौजूदा समय में उनकी कुल संपत्‍त‍ि 61.49 करोड़ रुपये हैं जो उनके बुढ़ापे तक भी खत्म नहीं हो पायेगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।