शाहकारी रहना पड़ा भारी, सालों से नहीं पिया पानी, कच्चा खाना खाने से अब हो गई मौत, तो सामने आया बड़ा राज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

शाहकारी रहना पड़ा भारी, सालों से नहीं पिया पानी, कच्चा खाना खाने से अब हो गई मौत, तो सामने आया बड़ा राज

अब उनके मौत को लेकर कई दावे किए जा रहे है। उनकी माँ कहती है सैमसोनोवा की मौत

सभी लोग अपने-अपने अंदाज से इस जीवन को जीते है। ठीक इसी प्रकार झन्ना सैमसोनोवा भी अपने जीवन को जीती थी। पर बीते दिनों एक खबर आती है कि वो अब इस दुनिया में नहीं है। अपने खाने और वीगन फूड के बारे में वो अपने वीडियो में बताया करती थी। अब उनके मरने के पीछे की वजह को उनका सिर्फ फलों पर ही निर्भर रहना बताया जा रहा है। बताया गया उनकी मौत का मुख्य कारण उनकी भूख थी। सालों से सैमसोनोवा सिर्फ कच्चा और शाकाहारी खाने पर ही जिंदा रही। 
1691137975 whatsapp image 2023 08 03 at 10.39.02
ऐसे रहती थी जिंदा 
वो अपने खाने के लिस्ट में फलों के रस और सभी प्रकार के फल, अंकुरित अनाज आदि का इस्तेमाल करती थी और साथ में वो कटहल आदि भी खाती थी। अपने इस बात को वो सोशल मीडिया और अन्य तरीके से सभी को बताती थी। अब उनके मौत को लेकर कई दावे किए जा रहे है। 
उनकी माँ कहती है सैमसोनोवा की मौत हैजा नाम के एक बीमारी से हुई है और साथ ही आगे वो बोलती है की उनके ऊपर खाने का भी असर देखा गया है, वो सिर्फ शाकाहारी खानों पर ही निर्भर रहती थी। 
1691138002 op pd russiavegdeath
साल से नहीं पिया पानी 
अगर दावों की माने तो झन्ना सैमसोनोवा ने पिछले 6 सालों से पानी की एक बूँद भी नहीं ली थी। अपने कठोर डाइट के वजह से वो कुपोषित हो गई थी और अपनी दक्षिण-पूर्व एशिया की एक दौरे पर उनकी हालत और भी खराब हो गई और रिपोर्ट्स के मानें तो उनकी मौत जुलाई को ही चुकी थी, लेकिन मीडिया में ये खबर एक अगस्त के बाद सामने आई है। 
1691138011 famous vegan influencer zhanna samsonova died 4
वो अपने साथ-साथ लोगो को भी शाकाहारी खाने को लेकर जागरूक करती थी।

रिपोर्ट में दावा किया गया कि वो अपना एक छोटी समुदाय भी बनना चाहती थी, जो शाकाहारी खाने को जागरूक करें और उसको खाय। पर रुसी फूड इइन्फ्लुएंसर झन्ना सैमसोनोवा का साल की उम्र में देहांत हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।