पानी की बूंद भी नहीं फिर भी आई बिल की बाढ़, वजह जान आप हो जाएंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पानी की बूंद भी नहीं फिर भी आई बिल की बाढ़, वजह जान आप हो जाएंगे हैरान

नगर पंचायत प्रशासन द्वारा हर महीने एक लाख पैंतीस हजार रुपए बिजली बिल भरा गया। इस तरह से

उत्तर प्रदेश की एक नगर पंचायत में कुछ अजीब घटित हो रहा है। वहां रहने वाले लोगों के पास पीने या उपयोग करने के लिए पानी नहीं है, लेकिन नगर पंचायत (जो एक छोटी सरकार की तरह है) अभी भी बिजली बिल के लिए हर महीने बहुत पैसा चुका रही है। गरीबी में आटा गीला वाली जो कहावत हैं वो बिलकुल सही साबित होते हुए नज़र आ रही हैं।
1691562680 29 05 2023 waterjbp01
नगर पंचायत बभनान का मामला
दरअसल, ये कहानी बस्ती जिले के नगर पंचायत बभनान नाम के स्थान की है। वहां के लोगों को साफ पीने के पानी की जरूरत थी, इसलिए 2016 में शहर के जिम्मेदार लोगों ने पानी को सीधे लोगों के घरों तक और एक बड़े टैंक और पंप हाउस तक पहुंचाने के लिए भूमिगत पाइप बिछाने का फैसला किया। सब कुछ ठीक से काम करने के लिए उन्होंने बिजली भी जोड़ दी।
7 सालों से नहीं बुझी यहां लोगों की प्यास 
1691562777 sever water file photo 1621951894
इस गांव में 7 साल तक लोगों को पानी नहीं मिल रहा था क्योंकि यहाँ पाइप जगह-जगह से लीक हो रहे थे। लेकिन उस दौरान भी नगर पंचायत प्रशासन बिजली के लिए हर माह 1 लाख 35 हजार रुपये का भारी भरकम भुगतान कर रहा था. कुल मिलाकर, उन्होंने 90 महीनों में बिजली बिल के लिए 1 करोड़ 21 लाख 50 हजार रुपये का भुगतान किया। ये एक बहुत बड़ी और भारी कीमत हैं लेकिन इसके बावजूद भी लोगों को यहां पीने का साफ़ पानी तक नहीं मिल पाया।
आखिर कितने समय बाद कटा बिजली का कनेक्शन ?
1691562834 02 12 2022 temporary electricity connection indore 2 12 2022 2022122 124221
नगर पंचायत बभनान में जहां इतने सालों से पीने के पानी को लेकर लोगो के सामने चुनौती थी, वहीं, नए निर्वाचित चेयरमैन द्वारा इस पर बड़ा कदम उठाया गया। नए निर्वाचित चेयरमैन प्रबल मलानी ने कहा कि जैसे ही मुझे इस बिजली बिल के भुगतान से सम्बंधित जानकारी मिली वैसे ही मैंने इसे तुरंत बंद करवा दिया और बिजली का कनेक्शन कटवाने के भी आदेश दे दिए। अब फिर से दोबारा बिजली का कनेक्शन तब ही किया जाएगा जब पाइप सही हो जाएगें और पानी की सप्लाई सही तरीके से चालू हो जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।