Operation Sindoor के बाद वायरल हुआ 'धर्मो रक्षति रक्षितः' इस श्लोक का अर्थ समझे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Operation Sindoor के बाद वायरल हुआ ‘धर्मो रक्षति रक्षितः’ इस श्लोक का अर्थ समझे

ऑपरेशन सिंदूर के बाद चर्चा में आया यह श्लोक

भारत ने Operation Sindoor के तहत पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर आतंकी कैंपों पर हमला किया, जिससे पहलगाम हमले का बदला लिया गया। इस दौरान ‘धर्मो रक्षति रक्षितः’ श्लोक सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, जो महाभारत और मनुस्मृति में उल्लेखित है। इसलिए कभी भी धर्म का उल्लंघन नहीं करना चाहिए, ताकि नष्ट हुआ धर्म हमारा कभी नाश न कर सके।

मंगलवार देर रात भारत ने Operation Sindoor के तहत पाकिस्तान में 100 किलोमीटर अंदर घुसकर हवाई हमला किया। इस ऑपरेशन के जरिए पाक के सभी आतंकी कैंप को नष्ट कर दिया और पहलगाम हमले का बदला ले लिया है। आप सोच भी नहीं सकते है कि उस वक्त हमला होता है जब पुरी दुनिया सो रही थी, आधी रात करीब 2 बजे भारतीय सेनाओं ने पाक के कई आतंकी ठिकानों पर मिसाइलें बरसा दीं। इस बीच महाभारत का एक श्लोक सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है। हालांकि यह पूरा श्लोक नहीं है. धर्मो रक्षति रक्षितः एक लोकप्रिय संस्कृत वाक्यांश है, जिसका उल्लेख महाभारत और मनुस्मृति में देखने को मिलता है.

जानें श्लोक का अर्थ

तो चलिए जानते है इस श्लोक का अर्थ क्या है। श्लोक का अर्थ है, “धर्मो रक्षति रक्षितः एक लोकप्रिय संस्कृत वाक्यांश है, जिसका उल्लेख महाभारत और मनुस्मृति में देखने को मिलता है.” पूरा श्लोक इस प्रकार है… धर्म एव हतो हन्ति धर्मो रक्षति रक्षितः। तस्माद्धर्मो न हन्तव्यो मा नो धर्मो हतोऽवधीत्। अर्थात इस श्लोक का अर्थ है धर्म को नष्ट करने से वह नष्ट करने वालों का भी नाश कर देता है और रक्षित धर्म रक्षक की रक्षा करता है। इसलिए कभी भी धर्म का उल्लंघन नहीं करना चाहिए, ताकि नष्ट हुआ धर्म हमारा कभी नाश न कर सके।

hmla

पहलगाम आतंकी हमले

पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोग मारे गए थे और ऑपरेशन सिंदूर आतंकियों की इस कायराना हरकत का कड़ा जवाब है। आतंकियों के इस हमले में माताओं-बहनों के सिंदूर को नष्ट किया गया था, इसलिए भारत की इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया। इस ऑपरेशन के तहत पाकिस्तान में स्थित जैश, लश्कर, हिजबुल मुजाहिदीन के 9 आतंकी ठिकानों पर हमला किया गया और कम से कम 70 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया। इस ऑपरेशन के तहत माताओं-बहनों के सिंदूर का बदला लिया गया।

hmlकिस आधार पर चुने गए आतंकी ठिकाने? 2611 से लेकर पठानकोट तक का जवाब

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।