Dev Uthani Ekadashi 2024 : श्री हरि विष्णु को लगाएं मखाने की खीर का भोग, मिलेगा सौभाग्य - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Dev Uthani Ekadashi 2024 : श्री हरि विष्णु को लगाएं मखाने की खीर का भोग, मिलेगा सौभाग्य

Dev Uthani Ekadashi 2024 : श्री हरि विष्णु को लगाएं मखाने की खीर का भोग, मिलेगा सौभाग्य

Dev Uthani Ekadashi

हिंदी कैलेंडर के हिसाब से हर महीने में दो एकादशी आती हैं जबकि पूरे साल में 24। लेकिन कार्तिक के महीने में शुक्ल पक्ष में जो एकादशी आती है उसे देवउठनी एकादशी कहा जाता है जो 12 नवंबर 2024 को है

Dev Uthani Ekadashi3

माना जाता है कि आज के दिन भगवान विष्णु चार महीने के बाद योगनिद्रा से जागते हैं। ऐसे में आप श्री हरी विष्णु को मखाने की खीर बनाकर भोग लगा सकते हैं क्योंकि एकादशी पर चावल खाना मना होता है

makhana kheer6

मखाने की खीर को आप घर पर आराम से बना सकते हैं। चलिए इसकी रेसिपी जानते हैं

makahna kheer

मखाने की खीर बनाने के लिए आपको दूध, मखाना, बादाम, पिस्ता, काजू, स्वाद और रंगत के लिए कुछ केसर के धागे (ऑप्शनल हैं), मिठास के लिए चीनी और इलायची पाउडर चाहिए होगा

makhana kheer5

सभी इनग्रेडिएंट्स को अपने पास रखने के बाद एक मोटे तले के पैन में दूध को हल्की आंच पर गर्म होने के लिए रख दें। दूसरी गैस पर पैन चढ़ाकर उसमें एक चम्मच देसी घी डालें

makhana kheer2

उस घी में काजू, बादाम और पिस्ता को रोस्ट करके प्लेट में निकालें और इसी पैन में दो चम्मच देसी घी डालकर मखाने भी अच्छी तरह से रोस्ट करें। दो चम्मच दूध में केसर के धागे भिगोकर रख दें

makhana kheer23

रोस्ट किए गए मखाने में से एक से दो मुट्ठी मखाने अलग करें और बाकी को ग्राइंडर में डालकर पीस लें। पिसे हुए मखाने को दूध में डालकर चलाएं। जब इसे पकते हुए गाढ़ापन आने लगे तो इसमें चीनी मिलाएं

makhana kheer4

जब चीनी घुल जाएं तो इसमें बादाम, पिस्ता, काजू को डाल दें और साबुत बचे हुए मखाने भी डालकर चलाएं। भीगे हुए केसर के धागों को दूध के साथ ही खीर में मिलाएं

makhana kheer21

फिर दो से तीन मिनट के बाद गैस ऑफ कर दें और तैयार है भगवान विष्णु के भोग के लिए स्वादिष्ट मखाने की खीर। इसे आप श्री हरि विष्णु को चढ़ाएं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।