भारतीय नागरिक होने के बावजूद, ये लोग नहीं डाल सकते मतदान, जानिए कौन है ये लोग... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारतीय नागरिक होने के बावजूद, ये लोग नहीं डाल सकते मतदान, जानिए कौन है ये लोग…

प्रत्येक भारतीय नागरिक को उनकी जाति, रंग, धर्म आदि के आधार पर बिना भेदभाव किए नागरिकता अधिनियम के तहत वोट डालने का अधिकार है, अपने वोट के सहारे नागरिक अपनी पसंद की सरकार को चुनते है और उन्हें सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाने में मदद करते है। लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में प्रत्येक नागरिक को वोट डालने का अधिकार प्राप्त नहीं है। जी हां, आपको भी शायद ये सुनकर हैरानी हो सकती है लेकिन अब भी ऐसे कुछ नागरिक है जो भारत के नागरिक तो है पर इसके बावजूद वे मतदान नहीं कर सकते है।

election

ऐसे में आज हम आपको उन नागरिकों के बारे में बताने वाले है जिनके पास भारत की नागरिकता है, फिर भी वे वोट नहीं दे सकते है।

जेल में बंद कैदी

भारत उन कुछ देशों में से एक है जो कैदियों को वोट देने की अनुमति नहीं देता है। इसमें, देश में जितने कैदी हैं चाहे वो दोषी करार दिए गए हों या और विचाराधीन कैदी हो, चुनाव में मतदान नहीं कर सकते हैं। हालाँकि, जिन लोगों को गुंडा अधिनियम, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) और विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम के तहत हिरासत में लिया गया है, वे जेल से ही अपना वोट डाल सकते हैं। उन व्यक्तियों को जेल में एक बैलेट पेपर भेजा जाता है और वह अपना वोट वहीं से डाल सकता है।

jail bars

एनआरआई नहीं डाल सकते वोट

मतदाता के रूप में रजिस्टर होने के लिए व्यक्ति को एक विशेष निर्वाचन क्षेत्र का सिटीजन होना जरूरी है और यही कारण है कि एनआरआई वोट नहीं दे सकता है। हालांकि, एनआरआई भारत सरकार के अधीन काम करता है और वर्तमान में विदेशों में तैनात है, तो वह मतदाता के रूप में पंजीकृत हो सकता है। हालांकि, एनआरआई भारत से बाहर होने के कारण मतदाता के रूप में पंजीकरण करा सकते हैं लेकिन उसके लिए व्यक्ति को फॉर्म 6ए भरना होगा।

vote1 1217336 1683689631

भ्रष्ट व्यवहार के दोषी पाए जाने वाले

इसके अलावा वे नागरिक जिन्हें कानून भ्रष्ट व्यवहार या चुनाव से संबंधित किसी भी अवैध कार्य के कारण मतदाता बनने के हकदार से वंचित कर दिया जाता है वो चुनाव में वोट नहीं कर सकते हैं।

Fotolia 81441187 Subscription Monthly M

मानसिक रूप से बीमार

अगर किसी व्यक्ति को कोर्ट से मानसिक बीमार घोषित कर दिया जाता है, तो उसे वोट डालने का अधिकार नहीं दिया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − thirteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।