विभाग अपनी कार्यवाही सुनिश्चित करें : कलेक्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

विभाग अपनी कार्यवाही सुनिश्चित करें : कलेक्टर

NULL

विदिशा : रायसेन मुख्यालय पर समय सीमा में निराकृत किए जाने वाले प्रकरणों की समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्रीमती भावना वालिम्बे ने अनेक विभागों के समय सीमा वाले प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सीएम हेल्पलाईन, समाधान ऑनलाईन, जनवाणी तथा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के साथ ही समय सीमा वाले विभागीय पत्रों का भी शीघ्र निराकरण किया जाए।

कलेक्टर ने 14 अप्रैल से 05 मई तक चलने वाले ग्राम स्वराज अभियान के आयोजन के संबंध में निर्देष दिए संबंधित विभाग ग्राम स्वराज अभियान के तहत उनके विभाग के लिए निर्धारित दिवस पर कार्यवाही सुनिष्चित करें। उन्होंने निर्देष दिए कि 20 अप्रैल को उज्जवला दिवस, 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस, 28 अप्रैल को ग्राम स्वराज दिवस, 30 अप्रैल को आयुष्मान भारत दिवस, 02 मई को किसान कल्याण दिवस तथा 05 मई को आजीविका दिवस पर विषिष्ट आयोजन किए जाएं।

इसके अतिरिक्त कलेक्टर श्रीमती वालिम्बे ने सीएम हेल्पलाईन में 300 दिवस से अधिक लंबित षिकायतों की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को प्राथमिकता के साथ इन षिकायतों का निराकरण करने के निर्देष दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिए कि जिले में असंगठित क्षेत्रों के सभी श्रमिकों का पंजीयन कराया जाना सुनिष्चित किया जाए।

कलेक्टर ने पीएचई विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को आवष्यकतानुसार पेयजल की व्यवस्था सुनिष्चित करने के निर्देष दिए। उन्होंने लोक सेवा गारंटी के तहत प्राप्त होने वाले आवेदनों पर निर्धारित समय सीमा में कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में स्वास्थ्य, महिला बाल विकास, पंचायत ग्रामीण विकास, आरईएस, आदिम जाति कल्याण विभाग, मत्स्य, कृषि, उद्यानिकी, शिक्षा, सामाजिक न्याय विभाग सहित अनेक विभागों की समीक्षा की गई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अमनवीर सिंह बैस सहित अनेक विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

देश की हर छोटी-बड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।