डिलीवरी मैन ने गलती से तोड़ा कस्टमर का गमला, फिर जो किया सुनकर नहीं होगा यकीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

डिलीवरी मैन ने गलती से तोड़ा कस्टमर का गमला, फिर जो किया सुनकर नहीं होगा यकीन

अपनी गलती तो मानना अपने आप में बहुत बड़ी होती लेकिन कई लोग होते है जो गलती से

अपनी गलती को मानना सबसे बड़ी बात है क्योंकि बहुत ही कम ऐसे लोग होते हैं, जो अपनी गलती को एक्सेप्ट करना की हिम्मत रखते हैं। ज्यादातर तो लोग अपनी गलती दूसरे के सिर मढने के लिए तैयार रहते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसी दिल छू लेने वाली कहानी वायरल हो रहा है जो एक डिलिवरी बॉय की है जो इन दिनों इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है और लोगों के दिल को छू भी रही है।
आजकल हर किसी की लाइफ इतनी बिजी हो गई है कि लोगों के पास खाना बनाने से लेकर खाने तक का वक्त नहीं होता है। ऐसे में लोग ज्यादातर ऑनलाइन खाना ऑर्डर करना पसंद करते हैं। जब ऑर्डर को हमारे पास एक डिलिवरी बॉय लेकर आता है तो वो काफी जल्दी में होता है क्योंकि उसे काफी सारे ऑर्डर देने होते हैं। ऐसे में कई बार उनसे कुछ गलतियां भी हो जाती है।
ऐसे ही एक डिलिवरी बॉय की गलती सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई है। दरअसल, एली मैककैन नाम की एक युवती ने ट्वीटर पर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि हाल ही में एक डिलीवरी एक्जीक्यूटिव ने ऑर्डर डिलिवर करते टाइम हमारे गमले को गिरा दिया था। जिसके लिए उसने बकायदा एक नोट लिखकर उनसे इसके लिए माफी मांगी। 
1685786524 screenshot 1
उन्होंने बताया कि उस लेटर में लिखा था कि ‘हैलो ये गलती आपके उबेर ईट्स ड्राइवर जॉर्डन से हुई है, जिसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं. मैं इसके जुर्माने के लिए भी तैयार हूं।’ इसके बाद मैंने अपने पति को किसी से फोन पर बात करते हुए सुना कि ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं है, ये किसी से भी हो सकता था। आपको अपनी गलती का अहसास हो गया इतना ही काफी है।
1685786533 screenshot 2
इसके बाद 31 मई को एली मैककैन ने दूसरा ट्वीट किया। इस बार मैककैन ने ट्वीट के साथ दो फोटो भी शेयर की। ट्वीट में मैककैन ने लिखा, ‘ जिस डिलीवरी एक्जीक्यूटिव ने हमारे गमले को तोड़ा था। वो हमारे लिए एक नया गमला लेकर आया है।’ पहली फोटो में नया गमला दिखाई दे रहा है और दूसरी फोटो डिलीवरी एक्जीक्यूटिव का सॉरी लेटर है।
1685786695 screenshot 7
1685786702 screenshot 6
1685786708 screenshot 3
1685786715 screenshot 5
1685786721 screenshot 4
इस स्टोरी को जानने के बाद हर कोई डिलिवरी बॉय की तारीफ कर रहा है और मैककैन के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये सिर्फ कोई बड़ा दिल वाला ही कर सकता है। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, जॉर्डन एक एंजल है। दूसरे यूजर ने कहा, लोगों के लिए इतना दयालु होना आजकल बहुत कम होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।