Delivery Boy Viral Video: सोशल मीडिया पर हंसी-मज़ाक वाले वीडियो तो आम बात हैं, (Delivery Boy Viral Video) लेकिन कभी-कभी कुछ वीडियो हमें गहराई से सोचने पर मजबूर कर देते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, (Delivery Boy Viral Video) जिसे अहमदाबाद का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक अद्भुत दृश्य देखने को मिल रहा है, और इसके साथ दी गई जानकारी भी काफी दिलचस्प है।
वीडियो में क्या दिखा?
वीडियो में चारों ओर सिर्फ पानी ही पानी नजर आता है। सड़क किनारे खड़ी गाड़ियां भी पानी में डूबी हुई हैं। कहीं पानी कम है (Delivery Boy Viral Video) तो कहीं ज्यादा। इस स्थिति के बीच जोमाटो का एक डिलीवरी बॉय अपने ग्राहकों के लिए ऑर्डर किया हुआ खाना पहुंचा रहा है। यह दृश्य सचमुच चकित कर देने वाला है, (Delivery Boy Viral Video) और यही वजह है कि वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यहां देखें वायरल वीडियो
Zomato delivering food in Ahmedabad amidst extremely heavy rains.
I request @deepigoyal to find this hardworking delivery person and appropriately reward him for his dedication and determination. #Zomato #AhmedabadRains #GujaratRains pic.twitter.com/RQ5TsbpTSL
— Neetu Khandelwal (@T_Investor_) August 28, 2024
Courtesy: @T_Investor_ (x)
यह वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर @T_Investor_ नामक अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है, ‘अहमदाबाद में भारी बारिश के बीच ज़ोमाटो का खाना डिलीवर हो रहा है। दीपेंद्र गोयल से अनुरोध है कि इस मेहनती डिलीवरी बॉय को पहचानें और उसके समर्पण को सम्मानित करें।’ वीडियो को अब तक 3 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं (Delivery Boy Viral Video) और इसके प्रति मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ यूजर्स ने सुझाव दिया कि ऐसी स्थिति में डिलीवरी बंद कर देनी चाहिए, (Delivery Boy Viral Video) जबकि दूसरों ने डिलीवरी बॉय के समर्पण की सराहना की। एक यूजर ने कहा कि इस कठिन परिस्थिति में डिलीवरी को सलाम है, (Delivery Boy Viral Video) जबकि एक अन्य ने इसे प्रबंधन पद के लिए उपयुक्त बताया। इस वीडियो के जरिए न केवल एक डिलीवरी बॉय की मेहनत को सराहा जा रहा है, (Delivery Boy Viral Video) बल्कि हमें यह भी एहसास हो रहा है कि कैसे कठिन परिस्थितियों में भी लोग अपने काम के प्रति समर्पित रहते हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।