पिज्जा डिलिवर करने घर पहुंचा डिलीवरी बॉय, लेकिन रिसीव करने कोई इंसान नहीं बल्कि आया एक चिंपांजी! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पिज्जा डिलिवर करने घर पहुंचा डिलीवरी बॉय, लेकिन रिसीव करने कोई इंसान नहीं बल्कि आया एक चिंपांजी!

इंसान और जानवर के बीच का रिश्ता ज़ुबानी सब कुछ बेहद खास होती हैं ये बात वो लोग

इंसान और जानवर बेशक अलग-अलग तरीको से बनाये गए हो लेकिन अगर इनके बीच में रिश्ता बन जाये तो बड़ा गहरा बनता हैं. बेशक जानवर बोल न पाता हो लेकिन अगर दिल का रिश्ता जुड़ा हो तो उसका मालिक उसकी हर ज़ुबा जान लेता हैं समझ लेता हैं. जानवर भले ही इंसानों की बात को ना समझ पाए पर इंसान उन्हें इस तरह से ट्रेन कर देते हैं कि उनकी हर बात जानवर को समझ आ जाती है. 
1688794882 couple dogs medium
इस ट्रेनिंग का अनोखा नमूना आपको एक वायरल वीडियो में देखने को मिलेगा जिसमें एक चिंपांजी इंसानों की तरह हरकत करते हुए पिज्जा डिलिवरी का ऑर्डर लेता है और फिर उसे पैसे भी देता है. देखने से तो साफ पता चल रहा है कि ये वीडियो मनोरंजन के नजरिए से बनाया गया है, पर उसके बावजूद चिंपांजी (Chimpanzee paying for pizza) की ट्रेनिंग और उसकी हरकत तारीफ के काबिल है.
1688794889 600e7841e61260456e2a5edc o u v2
ट्विटर अकाउंट @OTerrifying पर हाल ही में एक वीडियो (Pizza delivery boy chimpanzee viral video) पोस्ट किया गया है जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चिंपांजी पिज्जा का ऑर्डर लेते दिख रहा है. चिंपांजी बेहद समझदार जीव होते हैं. उनके अंदर की जो भावनाएं होती हैं, वो इंसानों से काफी मिलती-जुलती हैं. यही वजह है कि चिंपांजियों को ट्रेन करना आसान होता है और वो इंसानों जैसी हरकत भी करने लगते हैं. इस वीडियो में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है.
चिंपांजी ने किया पिज़्ज़ा रिसीव 

वीडियो में नजर आ रहा है कि एक पिज्ज डिलिवरी वाला घर पर पहुंचता है और दरवाजा खटखटाता है. तभी अंदर से एक चिंपांजी निकलता है. डिलिवरी बॉय उसे देखकर हैरान हो जाता है. पर वो उसे पिज्जा का डिब्बा दे देता है और बदले मनें चिंपांजी उस डिलिवरी बॉय को रुपये देकर पिज्जा अंदर ले जाता है और दरवाजा बंद कर देता है. कैप्शन में लिखा है कि ये वीडियो रूस का है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 3 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि अगर उसके साथ ऐसा हुआ तो वो वहां से भाग जाएगा, डिलिवरी करना तो दूर की बात है. एक ने कहा कि चिंपांजी काफी फ्रेश लग रहा है, आखिर डिलिवरी बॉय उसे देखकर क्या सोच रहा होगा. एक ने मजाक में कहा कि घर का मालिक कहां है, क्या उसे जू में बंद किया गया है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।