इंसान और जानवर बेशक अलग-अलग तरीको से बनाये गए हो लेकिन अगर इनके बीच में रिश्ता बन जाये तो बड़ा गहरा बनता हैं. बेशक जानवर बोल न पाता हो लेकिन अगर दिल का रिश्ता जुड़ा हो तो उसका मालिक उसकी हर ज़ुबा जान लेता हैं समझ लेता हैं. जानवर भले ही इंसानों की बात को ना समझ पाए पर इंसान उन्हें इस तरह से ट्रेन कर देते हैं कि उनकी हर बात जानवर को समझ आ जाती है.
इस ट्रेनिंग का अनोखा नमूना आपको एक वायरल वीडियो में देखने को मिलेगा जिसमें एक चिंपांजी इंसानों की तरह हरकत करते हुए पिज्जा डिलिवरी का ऑर्डर लेता है और फिर उसे पैसे भी देता है. देखने से तो साफ पता चल रहा है कि ये वीडियो मनोरंजन के नजरिए से बनाया गया है, पर उसके बावजूद चिंपांजी (Chimpanzee paying for pizza) की ट्रेनिंग और उसकी हरकत तारीफ के काबिल है.
ट्विटर अकाउंट @OTerrifying पर हाल ही में एक वीडियो (Pizza delivery boy chimpanzee viral video) पोस्ट किया गया है जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में चिंपांजी पिज्जा का ऑर्डर लेते दिख रहा है. चिंपांजी बेहद समझदार जीव होते हैं. उनके अंदर की जो भावनाएं होती हैं, वो इंसानों से काफी मिलती-जुलती हैं. यही वजह है कि चिंपांजियों को ट्रेन करना आसान होता है और वो इंसानों जैसी हरकत भी करने लगते हैं. इस वीडियो में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है.
चिंपांजी ने किया पिज़्ज़ा रिसीव
Chimpanzee paying for a pizza delivery in Russia 😳 pic.twitter.com/JnxuvoJOeK
— OddIy Terrifying (@OTerrifying) July 7, 2023
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक पिज्ज डिलिवरी वाला घर पर पहुंचता है और दरवाजा खटखटाता है. तभी अंदर से एक चिंपांजी निकलता है. डिलिवरी बॉय उसे देखकर हैरान हो जाता है. पर वो उसे पिज्जा का डिब्बा दे देता है और बदले मनें चिंपांजी उस डिलिवरी बॉय को रुपये देकर पिज्जा अंदर ले जाता है और दरवाजा बंद कर देता है. कैप्शन में लिखा है कि ये वीडियो रूस का है.
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 3 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि अगर उसके साथ ऐसा हुआ तो वो वहां से भाग जाएगा, डिलिवरी करना तो दूर की बात है. एक ने कहा कि चिंपांजी काफी फ्रेश लग रहा है, आखिर डिलिवरी बॉय उसे देखकर क्या सोच रहा होगा. एक ने मजाक में कहा कि घर का मालिक कहां है, क्या उसे जू में बंद किया गया है?