Delivery Boy Pees
Girl in a jacket

Delivery Boy ने किया Milkshake के Cup में सूसू, गलती से हो गया डिलीवर

Delivery Boy Pees

Delivery Boy Pees: वुड्स ने इसके बाद डिलीवरी बाय को कॉल लगाया गया और मिल्कशेक के स्वाद में जानकारी लेते हुए उसकी डांट लगाई।

Delivery Boy Pees

अमेरिका के रहने वाले कालेब वुड्स ने एक फूड डिलीवरी एप से फ्री और मिल्कशेक आर्डर किया ऑर्डर मिलने के बाद जब वुड्स ने मिल्कशेक में लगाकर पहली बार पिया तो उसे बेहद अजीब लगा। वुड्स ने कहा कि जब मैंने खाना खाना शुरू किया और अपने कप में स्ट्रो डाला और एक घुट पिया। तो मुझे तुरंत एहसास हुआ कि यह मिल्कशेक पेशाब था।

Delivery Boy PeesDelivery Boy Pees: वुड्स डिलीवरी बॉय को कॉल लगाया और मिल्कशेक के बारे में जानकारी मांगी और डांट लगाई। थोड़ी देर बाद डिलीवरी बॉय ने माफी मांगी और बताया कि अपने काम के चलते कई बार बाथरूम नहीं जा पाता। ऐसे में वह डिस्पोजल लेकर चलता है। जिसमें वह पेशाब कर देता है। उसे दिन उस गलती हुई और वह मिल्कशेक के कप में पेशाब कर दिया।

Delivery Boy Peesयह सुनते ही वुड्स का दिमाग सनक गया। वह तुरंत डिलीवरी कंपनी से संपर्क किया और अपनी समस्या बताई। वुड्स के पैसे लौट आए गए। हालांकि वुड्स का कहना है कि उन्होंने खाने के पूरे पैसे वापस कर दिए। मगर उन्होंने डिलीवरी चार्ज और मेरे द्वारा दी गई टिप वापस नहीं की।Delivery Boy Pees

वहीं फूड डिलीवरी कंपनी ने कहा है कि हमने डिलीवरी बॉय को निकाल दिया है। इस घटना के बाद लोगों ने चिंता जाहिर की। अगर इस तरह की डिलीवरी बॉय लापरवाही करेंगे तो यह बेहद खतरनाक है। ऐसे लोगों को माफ नहीं करना चाहिए ताकि लोग इस तरह के लापरवाही करने से बचें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।