दिल्ली पुलिस ने बेरहमी से पीटा ऑटो ड्राइवर को, सोशल मीडिया पर लोगों ने निकाला गुस्सा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली पुलिस ने बेरहमी से पीटा ऑटो ड्राइवर को, सोशल मीडिया पर लोगों ने निकाला गुस्सा

दिल्ली पुलिस और ग्रामीण सेवा के ड्राइवर के बीच में झड़प का मामला सामने आया है। यह मामला

दिल्ली पुलिस और ग्रामीण सेवा के ड्राइवर के बीच में झड़प का मामला सामने आया है। यह मामला दिल्ली के मुखर्जी नगर का है। दिल्ली पुलिस और ड्राइवर के बीच में यह झगड़ा इतना बिगड़ गया था कि ड्राइवर ने तलवार दिखा दी थी जिसके बाद ड्राइवर और उसके नाबालिक बेटे को एक दर्जन पुलिस वालों ने बहुत पीटा। 
1560769485 64976384 893554917660273 6615944691928006656 n
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ड्राइवर की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में पुलिस  उस शख्स को लाठियों से मार रही है जो साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने गुहार लगाई है कि उसे न्याय मिलना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस के हक में भी कुछ लोगों ने आवाज उठाई है। 
1560769404 d9m ywpvaaaf7f6

पूरा मामला क्या है?

खबरों की मानें तो यह वकया बीते रविवार का है। दरअसल मुखर्जी नगर में रविवार शाम को इस टेम्पो ड्राइवर ने पुलिस की वेन को टक्कर मार दी थी। फिर दिल्‍ली पुलिस और ड्राइवर के बीच में बहस शुरु हो गई थी। उसके बाद ताे यह बहस खूनी झड़प में बदल गई। बहस के दौरान टेम्पो ड्राइवर ने कृपाण यानी तलवार निकाल कर दिल्ली पुलिस के अफसर पर हमाला कर दिया था। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि टेम्पो को ड्राइवर बहुत खतरनाक तरीके से चला रहा था। 
1560768599 screenshot 13
पुलिस ने कहा कि उसके टेम्पो से एक पुलिसकर्मी के टांग में चोट आ गई है। उसके बाद क्या था उस ड्राइवर पर दर्जन पुलिस वालों ने पीटना और लाठियां बरसाना शुरु कर दिया। वहां खड़े आस-पास के लोगों ने वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर ‌कर दिया। उसके बाद यह वीडियो खूब वायरल हो गया। 

कड़ी कार्रवाई हो पुलिसवालों के खिलाफ


 

1560768762 screenshot 14
1560768823 screenshot 15
1560768854 screenshot 16

गलत बर्ताव किया दिल्ली पुलिस ने

1560768926 screenshot 17
1560768953 screenshot 18

कई लोग आए दिल्ली पुलिस के समर्थन में 

1560769037 screenshot 19
1560769065 screenshot 20
1560769110 screenshot 21
1560769135 screenshot 22

निलंबित किया गया तीन पुलिसवालों को 

1560769233 d9niz2wu0aa9m7z
1560769242 screenshot 23

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।