दिल्ली पुलिस और ग्रामीण सेवा के ड्राइवर के बीच में झड़प का मामला सामने आया है। यह मामला दिल्ली के मुखर्जी नगर का है। दिल्ली पुलिस और ड्राइवर के बीच में यह झगड़ा इतना बिगड़ गया था कि ड्राइवर ने तलवार दिखा दी थी जिसके बाद ड्राइवर और उसके नाबालिक बेटे को एक दर्जन पुलिस वालों ने बहुत पीटा।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ड्राइवर की तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं। इस वीडियो में पुलिस उस शख्स को लाठियों से मार रही है जो साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने गुहार लगाई है कि उसे न्याय मिलना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस के हक में भी कुछ लोगों ने आवाज उठाई है।
पूरा मामला क्या है?
खबरों की मानें तो यह वकया बीते रविवार का है। दरअसल मुखर्जी नगर में रविवार शाम को इस टेम्पो ड्राइवर ने पुलिस की वेन को टक्कर मार दी थी। फिर दिल्ली पुलिस और ड्राइवर के बीच में बहस शुरु हो गई थी। उसके बाद ताे यह बहस खूनी झड़प में बदल गई। बहस के दौरान टेम्पो ड्राइवर ने कृपाण यानी तलवार निकाल कर दिल्ली पुलिस के अफसर पर हमाला कर दिया था। पुलिस ने अपने बयान में कहा कि टेम्पो को ड्राइवर बहुत खतरनाक तरीके से चला रहा था।
पुलिस ने कहा कि उसके टेम्पो से एक पुलिसकर्मी के टांग में चोट आ गई है। उसके बाद क्या था उस ड्राइवर पर दर्जन पुलिस वालों ने पीटना और लाठियां बरसाना शुरु कर दिया। वहां खड़े आस-पास के लोगों ने वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। उसके बाद यह वीडियो खूब वायरल हो गया।
कड़ी कार्रवाई हो पुलिसवालों के खिलाफ