अंतरगी अंदाज में दिल्ली पुलिस ने जारी की Eye Flu की एडवाइजरी, बॉलीवुड गाने का ट्विस्ट, देखें ये पोस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

अंतरगी अंदाज में दिल्ली पुलिस ने जारी की Eye Flu की एडवाइजरी, बॉलीवुड गाने का ट्विस्ट, देखें ये पोस्ट

दिल्ली पुलिस ने भी आइ फ्लू वायरल को लेकर एक अंतरगी अंदाज में इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है।

देश भर में तेजी के साथ कंजंक्टिवाइटिस यानी आई फ्लू के मामले में पिछले दिनों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश को राजधानी दिल्ली में इस वायरल ने तेजी से अपने पैर पसारे है। आई फ्लू पनपने में एलर्जी या संक्रमण सहित कई कारक हैं। और आगे ये कंजंक्टिवा की सूजन का कारण बनते हैं। बताया गया कि इन एलर्जी और संक्रमण के पीछे कुछ मुख्य कारण लगातार बारिश, नमी और जलभराव हैं। 
1690888398 eye flu cases cover 1689656119
आई फ्लू को तेजी से फैलने से रोकने के लिए, सरकार ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसी सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने भी इस वायरल को लेकर एक अंतरगी अंदाज में इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है। इस अनूठी पोस्ट के सामने आने के बाद से लोग दिल्ली पुलिस की तारीफ भी कर रहे है और बॉलीवुड के एक गाने के जम कर मजा भी उठा रहे है। दिल्ली पुलिस ने लोगों तक इस संदेश को पहुंचाने के लिए बॉलीवुड गाने ‘तेनु काला चश्मा’ का सहारा लिया है। 

रविवार को दिल्ली पुलिस ने लोगों को आई फ्लू के प्रसार को रोकने के लिए चश्मा पहनने की सलाह देने के लिए एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा किया। दिलचस्प पोस्ट के साथ कैप्शन दिया गया “कंजंक्टिवाइटिस को फैलने से रोकने के लिए कृपया चश्मा पहनें, जल्द स्वस्थ हो जाओ”। अपलोड होने के बाद से इस पोस्ट को दो हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके है। पोस्ट वायरल हो गई है और साथ इस वीडियो पर कुछ यूजर्स ने अपने राय भी दिए। 
1690888307 o[pk;nlm, n1690888313 ]o[pk;ln m,.1690888347 fyugytfg vb
एक व्यक्ति ने कमेंट किया “यार अब तो हमें मेमर तो छोड़ दो, अब तो उसके चालान के पैसे वसूल होगे”। एक यूजर ने और कमेंट किया अपने सवाल के साथ “सर लाल आंखे चाइना को दिखा सकते है क्या?”। एक और यूजर ने लिखा “आंखें क्या खराब हुए लोगों ने देखने का नजरिया ही बदल लिया”।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।