Delhi Metro Viral Video: बेशर्मी की हद पार, ट्रेन के फर्श पर Kiss करते दिखें प्रेमी जोड़े, यूजर्स ने लगा दी क्लास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Metro Viral video: बेशर्मी की हद पार, ट्रेन के फर्श पर Kiss करते दिखें प्रेमी जोड़े, यूजर्स ने लगा दी क्लास

आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर से अपलोड किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक

एक के बाद एक दिल्ली मेट्रो के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं। पहले बिकनी गर्ल फिर चलती मेट्रो में हस्तमैथुन करता लड़का और अब इसी सिलसिले में एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। एक के बाद एक दिल्ली मेट्रो के ये वीडियो दिल्ली मेट्रो को शर्मसार करने में लगी हुई है। वीडियो वायरल होने के बाद बहुत से लोग गुस्सा में हैं और फनी तरीके से दिल्ली मेट्रो का नाम बदलने की भी मांग कर रहे हैं। 
आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टि्वटर से अपलोड किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्रेमी जोड़ा मेट्रो की फर्श पर बैठा हुआ है। लड़का-लड़की पहले ही एक गलती कर चुके थे। आपको बता दे की मेट्रो की फर्श पाए बैठना मना होता है। कुछ सेकंड के क्लिप में देखा जा सकता है कि लड़की- लड़के के गोद में अपना सिर रख कर सो रही होती है और वीडियो में ही दोनों को कीस करते हुए भी देखा जा सकता है। 
दिल्ली मेट्रो का वायरल वीडियो:

वीडियो को ट्विटर प्लेटफार्म पर डा. लाडला नाम के अकाउंट से शेयर किया गया हैं। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 8 से अधिक लोगों ने देख लिया है। अब वीडियो काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा हैं और सोशल मीडिया यूजर्स वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी खूब दे रहे हैं। 
यूजर्स की प्रतिक्रिया देखें:
1683626698 9i0 il
एक यूजर लिखता है “दिल्ली शिफ्ट हो जाओ, दुबई मे कुछ नहीं रखा”। एक और यूजर लिखता है “वो सीपीआर दे रहा है इस्तेमाल शायद उसकी सांस नहीं आ रही”। एक और यूजर लिखता है “उसको सास की प्रोब्लम है उसकी हेल्प कर रहा”। एक अन्य लिखता है “आवारागर्दी कि हद हो गई है। सही कहा आपने इसका नाम बदलकर पोर्न ट्रेन कर दें”। एक और लिखता है “भाई दिल्ली वालो का यही संस्कार है इनको यही सब अच्छा लगता है इसीलिए कोई इनको रोकता नही”। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।