Delhi Metro New Viral: 'मत करो यार दिल रोता है' फिर Lip Kiss करते दिखे प्रेमी, नहीं रुक रहा सिलसिला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Metro New Viral: ‘मत करो यार दिल रोता है’ फिर Lip Kiss करते दिखे प्रेमी, नहीं रुक रहा सिलसिला

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता

Delhi Metro New Viral: हाल ही के दिनों में दिल्ली मेट्रो ने खूब नाम कमाया है। अब एक दिन भी ऐसा नहीं जाता है जिस दिन कोई वीडियो दिल्ली मेट्रो की वायरल हुई हो। सोशल मीडिया पर हर दिन एक वीडियो दिल्ली मेट्रो के नाम से ट्रेंडिंग में आ जाती है। आज की इस खबर में हम आपके लिए के एक और वीडियो सोशल मीडिया से लेकर आए है जिसको देखने के बाद शायद आप भी बोल सकते है ‘मत करो यार दिल रोता है”। 
हाल ही समय में रोज एक वीडियो सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो क्र नाम से धूम मचा रहा है। कुछ महीनों से शुरू हुए इस सिलसिले में रोज एक वीडियो अपना जगह बना रहा है। हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्वीटर पर तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक प्रेमी जोड़े दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन में आपस में लिप किस कर रहे थे। अगर आप वीडियो को सही से देखने के साथ सुने तो ये भी पता चल रहा है कि मेट्रो में बोला जा रहा अगला स्टेशन राजौरी गार्डन है। 

वायरल वीडियो को खबर लिखे जाने तक 14 हजार से अधिक लोगों ने देखा था और साथ ही वीडियो को लाइक करने वाले की संख्या 163 थी। वीडियो की अपलोड डेट 13 मई है। वीडियो सोशल मीडिया पर हिट होने के बाद से यूजर्स को बोलने के काफी मौका दिया है। वैसे आपका क्या सोचना है इस वीडियो को लेकर? 
कुछ कमेंट यहाँ देखें:
1684059128 uyfucgh
एक यूजर लिखता है “ठीक से देखने के लिए”। एक और यूजर लिखता है ‘मत करो यार दिल रोता है”। एक यूजर लिखता है “तुमको आज तक नहीं दिखा इतने दिनों से सफर कर रही हो दिल्ली मेट्रो में एक यूजर को टैग करते हुए लिखा”। एक अन्य यूजर लिखता है “दिल्ली मेट्रो में इन दिनों एक औसत दिन है”। एक और लिखता है “सुबह निकलता हूं सफर पे…शहर की रौनक काफी बढ़ गई है”। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।