Delhi Metro Bikini Girl ने अपने कपड़ों पर लोगों को दिया जवाब, जाने क्या कहता है DMRC कानून.. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Delhi Metro Bikini Girl ने अपने कपड़ों पर लोगों को दिया जवाब, जाने क्या कहता है DMRC कानून..

ऐसे कपड़े पहनकर कहीं बाहर जाने के सवाल में वो कहती है उसको ऐसे कपड़े पहन कर बाहर

आज कल सोशल मीडिया पर दिल्ली मेट्रो की वायरल गर्ल की चर्चे हो रहे है। हर कोई ये जानना चाहता है कि  क्या वो उर्फी जावेद से सीख ले रही है या कुछ और? अपने कपड़े के वजह से वायरल हुई लड़की ने हाल ही में एक मीडिया कंपनी से बात करते हुए कई बड़े खुलासे किए है। वायरल लड़की का नाम रिदम चनाना है  जिसकी उम्र १९ साल है। वो कहती है आजतक उसने फेमश होने के लिए कोई भी काम नहीं किया है। उसने ऐसे कपड़े कुछ दिनों से पहनना शुरू नहीं किए है। वो पहले से भी ऐसे कपड़े पहन कर सफर करती थी। 
1680769376 339347366 1567285233779424 6840953015654848262 n
उनके पसंद के सवाल में उसने कहा उनको ऐसे कपड़े पहनना पसंद है इसलिए वो ऐसे कपड़े पहनती है। ऐसे कपड़े पहनकर कहीं बाहर जाने के सवाल में वो कहती है उसको ऐसे कपड़े पहन कर बाहर जाने में किसी भी प्रकार का डर नहीं लगता है। एक और सवाल में वो कहती है लोगों की मानसिकता से उनको काफी दिक्कत होती है लेकिन मुझे छेड़खानी का कोई असर नहीं पड़ता है, मैंने लोगों को इनोर करना सीख लिया है। 
1680769385 333439307 600576674838824 1006289413974374102 n
अपने कपड़ो के सवाल पर वो कहती है जब उनको आजादी की बात का अहसास हुआ तो तब से उन्होंने ऐसे कपड़े पहना शुरू कर दिया। वायरल गर्ल का ये बयान अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक कर सवाल में उससे पूछा गया कि क्या आप उर्फी जावेद को देखकर ऐसा कर रही है तो उसने कहा ऐसा नहीं है मेरे कपड़े मेरी मर्जी, आगे उसने ये भी कहा कि मुझे मेट्रो में फोटो क्लीक करना काफी पसंद है। वो पहले भी ऐसे कपड़े पहनती थी। 
1680769395 332381329 1359024458216456 2369822300733262326 n
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने यात्रियों से सामाजिक शिष्टाचार बनाए रखने और “ऐसा कोई भी पहनावा नहीं पहनने का आग्रह किया जो अन्य साथी यात्रियों की संवेदनाओं को ठेस पहुंचा सके”। डीएमआरसी का यह बयान बिकनी पहने एक महिला के वीडियो और तस्वीरों के बाद आया है, जिसे दिल्ली मेट्रो में ‘उर्फी जावेद जैसे कपड़े’ पहनने के लिए इंटरनेट पर बुलाया गया था, सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
दिल्ली मेट्रो का अभद्रता पर कानून 
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के संचालन और रखरखाव अधिनियम ने “धारा 59 के तहत दंडनीय अपराध के रूप में अभद्रता” को सूचीबद्ध किया है। “हम अपने सभी यात्रियों से अपील करते हैं कि मेट्रो जैसी सार्वजनिक परिवहन प्रणाली में यात्रा करते समय कृपया मर्यादा बनाए रखें। हालांकि, यात्रा करते समय कपड़ों की पसंद जैसे मुद्दे एक व्यक्तिगत मुद्दा है और यात्रियों से एक जिम्मेदार तरीके से अपने आचरण को स्व-विनियमित करने की अपेक्षा की जाती है। 
1680769405 339644420 135820226083295 4351762264113682120 n (1)
“DMRC अपने यात्रियों से अपेक्षा करता है कि वे सभी सामाजिक शिष्टाचार और प्रोटोकॉल का पालन करें जो समाज में स्वीकार्य हैं। दिल्ली मेट्रो ने बयान में कहा, यात्रियों को किसी भी गतिविधि में शामिल नहीं होना चाहिए या ऐसी पोशाक नहीं पहननी चाहिए जो अन्य साथी यात्रियों की संवेदनाओं को ठेस पहुंचा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।