दिल्ली में पुल के नीचे इस बुजुर्ग ने कर दी ऐसी घटिया हरकत, भड़क गए यूजर्स, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दिल्ली में पुल के नीचे इस बुजुर्ग ने कर दी ऐसी घटिया हरकत, भड़क गए यूजर्स, वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर दिल्ली के एक बुजुर्ग का वीडियो जमकर छा गया है। इस वीडियो को देखकर हर

सोशल मीडिया पर दिल्ली के एक बुजुर्ग का वीडियो जमकर छा गया है। इस वीडियो को देखकर हर किसी को बुजुग पर गुस्सा आ रहा है। दिल्ली के वर्टिकल गार्डन का यह वीडियाे है और वहां से प्लास्टिक के गमले यह बुजुर्ग चुराता हुआ दिखाई दे रहा है।  
1571143561 vertical garden
बुजुर्ग की इस हरकत के बाद लोग बहुत गुस्सा हो गए हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो गया है। लाखों व्यूज इस वीडियो को मिल गए हैं। इस वीडियो को फेसबुक पर ‘Alwayz Dil Se’  नाम के पेज ने पोस्ट किया है। 
1571143618 man steals pot from vertical garden
वर्टिकल गार्डन में प्लास्टिक के कई गमले टंगे हुए हैं जिसे यह बुजुर्ग वीडियो में चुराता हुआ नजर आ रहा है। बता दें कि पहले प्लास्टिक के गमले को पहले बुजुर्ग ने निकाला उसके बाद जमीन पर पौधे फेंककर अपने बैग में गमले रख लिए। 
1571143641 man steals pot from vertical garden
दिल्ली के एक ब्रिज के पिलर पर यह वर्टिकल पार्क बना हुआ है। वहां पर एक शख्स खड़ा हुआ था उसने बुजुर्ग की इस घटिया हरकत का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दी। 
यहां देखें ये वीडियो 

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस वीडियो के बाद बुजुर्ग पर गुस्सा निकाला है। इस बात का पता नहीं चल पाया है कि यह घटना कब और कहां की है। वीडियो को फेसबुक पर इस कैप्‍शन के साथ शेयर किया है, पता नहीं क्यों ये अंकल सभी पौधों को खराब करके गमले चुरा रहे हैं।
1571143718 man steals pot from vertical garden
इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, हम सरकार को भी इसके लिए दोष नहीं दे सकते। सबसे पहले हमें ऐसे लोगों को रोकना होगा। इन लोगों को पकड़ो और पुलिस के पास ले जाओ। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।