स्विगी से खाना ऑर्डर करते हुए लड़के ने कि ऐसी रिक्वेस्ट, पोस्ट देख यूजर्स के उड़े होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्विगी से खाना ऑर्डर करते हुए लड़के ने कि ऐसी रिक्वेस्ट, पोस्ट देख यूजर्स के उड़े होश

स्विगी से खाना ऑर्डर करते हुए लड़के ने कि ऐसी रिक्वेस्ट, पोस्ट देख यूजर्स के उड़े होश

Viral News : समय अब बदल चुका है। लोग घर बैठे जो मर्जी ऑर्डर कर लेते हैं, उन्हें अपने घर से बाहर एक कदम रखने की जरूरत भी नहीं होती है क्योंकि दरवाजे पर कुछ ही मिनटों में सामान हाजिर होता है। वहीं, जब लोग किसी के लिए बर्थडे केक ऑर्डर करते हैं तो साथ में कई बार नोट भी लिखकर देते हैं कि उन्हें केक के साथ क्या लिखवाना है। ऐसे ही जब कोई खाना ऑर्डर करता है और साथ में कुछ एक्स्ट्रा चाहिए हो तो उसे भी लिख देता है। ऐसा ही एक शख्स ने भी किया लेकिन जो सामान उसने मंगवाया उसे देख लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएं।

देखा जाए तो आज के समय में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ रखी है। कोई व्यक्ति लोकल मार्केट में भी कुछ सामान लेने के लिए जाएगा तो मंहगाई देख वह कुछ चीजें तो लेने के लिए मना कर देगा। या फिर जैसे फ्री में धनिया मिलता है वैसे ही फ्री में कोई सामान लेने की कोशिश करेगा। ऐसे ही एक लड़के के एफर्ट्स इस समय देखने को मिला है।

लड़के ने मंगाई एक्स्ट्रा प्याज

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर r/delhi सबरेडिट पर batmaneatspickles नामक यूजर ने एक बिल का पोस्ट शेयर किया। साथ ही लिखा कि उसके दोस्त ने कुछ ऑर्डर किया जिसका बिल उसे मिला है। यूजर ने एक बिल शेयर किया, जिसमें उसके दोस्त ने रिक्वेस्ट करते हुए लिखा है कि भैया, गोल कटे वाले प्याज भेजिएगा। प्याज बहुत महंगे हैं, मैं खरीद नहीं सकता तो प्लीज थोड़ा भेज दीजिएगा। अपने इस पोस्ट के साथ शख्स ने सैड इमोजी का भी इस्तेमाल किया है। यहां हैरानी की बात ये है कि स्विगी ने लड़के के लिए एक्स्ट्रा प्याज भेज भी दिया था।

My flatmate placed the order and I found this on the bill
byu/batmaneatspickles indelhi

ये पोस्ट रेडिट पर batmaneatspickles ने शेयर किया है।

यूजर्स ने दी मजेदार प्रतिक्रियाएं

Viral News : जब सब्जियों के दाम आसमान छूने लगें तो किया भी क्या जा सकता है। ऐसे में व्यक्ति को अपने पैसे बचाने के लिए कोई न कोई तरकीब तो निकालनी ही होगी। लेकिन जैसे ही ये पोस्ट रेडिट पर पोस्ट किया गया लोग भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएं और तरह-तरह के कमेंट्स भी देने लगे। एक यूजर ने लिखा कि फ्री में प्याज पाने का ये तरीका जबरदस्त है भाई। जबकि एक यूजर ने लिखा कि भाई अगर रिक्वेस्ट पूरी ना हो तो ऑर्डर कैंसिल कर देना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

six + twenty =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।