सैलून में खिड़की तोड़कर घुस गया हिरण, दुकान के अंदर किया ऐसा बवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सैलून में खिड़की तोड़कर घुस गया हिरण, दुकान के अंदर किया ऐसा बवाल

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने हर किसी का

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने हर किसी का दिल दहला दिया है। न्यूयॉर्क के एक सैलून में यह घटना घटी है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि हेयर सैलून में आराम से एक महिला बैठी हुई है तभी खिड़की तोड़कर एक हिरण आता है और उसके ऊपर से चला जाता है। 
1570620525 deer in hair salon
हेयर सैलून की यह घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दुकान में हिरण घुसता है उसके बाद तोड़फोड़ कर देता है। हिरण के ऐसा करने से दुकान का बहुत ही भारी नुकसान हो गया है। सैलून का हिरण द्वारा ऐसा हाल देखकर वहां पर काम करने वाली एक महिला जोर-जोर से रोने लग गई। 
1570620596 deer in haircut sallon
यह घटना लॉन्ग आयलैंड सैलून में हुई है। इस वीडियो का फुटेज फेसबुक पर सुर्खियां बटोर रहा है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि सैलून में एक शख्स बाल कटवा रहा है तों वहीं सोफे पर मैग्जीन एक बुजुर्ग महिला बैठकर पढ़ रही है। 

इसी दौरान हिरण बाहर से अंदर तेजी से दौड़कर आता है शीशा तोड़कर दुकान के अंदर घुस जाता है। सैलून में मौजूद हर कोई हिरण को ऐसे अंदर आकर डर जाता है। इसके साथ ही जब सैलून से बाहर हिरण जा रहा होता है तो वह शीशे का पूरा दरवाजा तोड़ देता है और वहां से चला जाता है। 
1570620624 deer crash salon window
बीते शनिवार को फेसबुक पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है। 46 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को अब तक लोगों ने देख लिया है। एक यूजर ने इस वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा कि, सबसे अच्छी बात यह हुई कि किसी को भी कोई नुुकसान नहीं हुआ सब ही सुरक्षित हैं। सैलून में मौजूद हर इंसान हिरण को ऐसे दुकान में देखकर डर गया। 
1570620824 deer+in+hair+salon
हेयर सैलून की मालकिन ने इस घटना के बारे में कहा कि यह घटना जिस समय हुई थी उस समय मेरे दिमाग में बहुत ही बातें चल रही थीं। मुझे पहले ऐसा लगा कि कोई तेज रफ्तार में कार दुकान में घुस गई है। जैसे ही दुकान में हम सबने हिरण को देखा तो हम घबरा गए और चीख पड़े। मुझे उस समय समझ नहीं आ रहा था क्या किया जाए। उसके बाद वहां से खुद ही हिरण निकल गया। अच्छी बात यह हुई कि किसी को भी हिरण ने नुकसान नहीं पहुचंाया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।