दीपिका बोली शादी के बाद एक्टिंग छोड़ देंगी ,चाहती हूं ढेर सारे बच्चे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दीपिका बोली शादी के बाद एक्टिंग छोड़ देंगी ,चाहती हूं ढेर सारे बच्चे

NULL

काफी लंबे वक्त से रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की खबरें आ रही हैं। खबरों की मानें तो दोनों की फैमिली ने शादी की चार डेट्स फाइनल की हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों सितंबर से दिसंबर के बीच शादी के बंधन में बंधेंगे।1558558616 2 1

सूत्रों की माने तो दीपिका शादी के बाद एक्टिंग छोड़ देंगी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे शादी के बाद ढेर सारे बच्चे चाहती है। दोनों की फैमिली शादी की तैयारियों में जुट।

1558558616 6 1

 खबरों के मुताबिक दोनों की शादी प्राइवेट और हिंदू टे्रडिशनल के हिसाब से होगी। शादी में सिर्र्फ फैमिली और क्लोज फ्रेंड्स ही शमिल होंगे।

1558558616 5 1

बता दें कि अभी दीपिका और रणवीर ने यह तय नहीं किया कि वह रिसेप्शन देंगे या नहीं रिपोट्र्स की मानें तो रणवीर और दीपिका की फैमिली की पिछले वीक मुंबई में मीटिंग किस सिलसिले में थी। अब इन बातों के अनुसार तो यही लग रहा है कि करीब-करीब दोनों की शादी फाइनल है।

1558558616 4 1

दोनों की फैमिली ने सितंबर से दिसंबर के बीच की 4 डे्टस फाइनल की है। दोनों की शादी की डेट फाइनल होने के बाद यह डिसाइड किया जाएगा कि शादी इंडिया में होगी या फिर एब्रोड में।

1558558616 8 1बता दें कि दीपिका की मां अज्जवला और बहन अनीशा ने शादी की शॉपिंग और ज्वैलरी भी तकरीबन फाइनल कर दी है।बहुत बार रणवीर और दीपिका को एक साथ देखा गया है लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस बात को कभी स्वीकार नहीं किया कि वह दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।

1558558616 7 1

रणवीर से जब एक इंटरव्यू में दीपिका से रिलेशनशिप को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने जवाब दिया था कि ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘रामलीला’ और ‘पद्मावत’ की को-स्टार ने उन्हें एक बेहतर इंसान बनने में मदद की है। और उन्हें खुशी होगी कि वो उनकी लाइफ का हिस्सा बने।1558558616 3 3दीपिका पादुकोण ने भी एक इंटरव्यू में कहा था कि वे शादी के बाद एक्टिंग छोड़ देंगी और अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हो जाएंगी। दीपिका ने इंटरव्यू में ये भी बताया था कि वो बहुत से बच्चे चाहती हैं। उन्होंने कहा था मुझे नहीं पता ये कब होने वाला है।

 

देश की हर छोटीबड़ी खबर जानने के लिए पड़े पंजाब केसरी अख़बार

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 12 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।