25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है। इसके अलावा क्रिसमस को बड़ा दिन भी कहते हैं। इस दिन के बाद दिन की अवधि बढ़ने लगती है और रात की अवधि कम हो जाती है ये दिन एक खास दिन होता है । ऐसे में क्रिसमस की रात को आपको कुछ खास उपाय करने चाहिए। ऐसा करने से आपके घर में सुख शांति आती है।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन किए गए कुछ उपाय आपके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं और इन्हें अपनाना आपके लिए लाभकारी साबित हो सकता है।
शास्त्रों में गुप्त दान को महा दान कहा जाता है। हर साल प्रभु यीशू के जन्मदिन के रूप में क्रिसमस मनाया जाता है। ऐसे में इस दिन गुप्त दान करने से जीवन के सारे दुख दूर होते हैं। वहीं जिंदगी में खुशियों आती है। साथ ही आर्थिक लाभ भी मिलता है।
इसके साथ ही आपको बता दे कि 25 दिसंबर को रविवार है मान्यता है कि हिंदू धर्म में करीब 36 करोड़ देवी-देवता है, जिनका अपना-अपना महत्व और स्थान है। ऐसे में सप्ताह के सातों दिनों को किसी न किसी देवी-देवता के नाम पर समर्पित किया गया है। ऐसे में रविवार का दिन सूर्य देवता का दिन कहलाता है और इस दिन सूर्य देवता का पूजन करना लाभकारी होता है।
ज्योतिष शासत्र के अनुसार रविवार के दिन मछलियों को आटे की गोलियां खिलानी चाहिए। मान्यता है कि इस दिन मछलियों को आटे की गोली बनाकर खिलाने से घर पर आ रही सभी विपदाएं टल जाती हैं और जीवन में खुशियां आती हैं।
इसके अलावा रविवार के दिन उगते सूरज को जल देना भी शुभदायी होता है। जल देने के बाद मां लक्ष्मी का पूजन करना चाहिए। इससे घर में कभी धन-सम्पत्ति की कमी नहीं होती और रूके हुए कार्य पूर्ण हो जाते हैं।
इस के साथ इस दिन घर के बाहरी दरवाजे के दोनों तरफ देसी घी का दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है। मान्यता है कि इससे घी का दीपक जलाने से सूर्य देव के साथ-साथ मां लक्ष्मी भी प्रसन्न होती हैं। धन प्राप्ति के लिए यह बेहद उत्तम माना जाता है।