स्पोर्ट शूज़ में छिपी बैठी थी मौत, देखते ही काँप गयी रूह चिमटे से निकाला बाहर! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

स्पोर्ट शूज़ में छिपी बैठी थी मौत, देखते ही काँप गयी रूह चिमटे से निकाला बाहर!

जहा एक ओर मानसून का मौसम शुरू हुआ के तभी जमीन पर रेंगने वाले कीड़ो की तादाद भी

इन दिनों हर जगह मानसून का महीना चल रहा हैं ऐसे में ज़मींन पर रेंगने वाले जीव-जन्तुओ की तादाद भी काफी बढ़ जाती हैं जिसके चलते हमे इनसे काफी सावधान रहने की आवश्यकता हैं. समय-समय पर हमे अपने घर और खासतौर पर घर के कोनो में मच्चर नाशक दवाइया डलवाने की ज़रूरत हैं. जिसके ना डलवाने पर आपको काफी भरी जुरमाना देना पड़ सकता हैं कैसे? आइये जानते हैं कैसे…. 
1689401217 keeda 30
मॉनसून का महीना चल रहा है. इस मौसम में कई जहरीले कीड़े-मकौड़े बाहर निकलते हैं. सांप दिखने के मामले भी बढ़ जाते हैं. ऐसे में लोगों को काफी सतर्क रहने की जरुरत होती है. ये कीड़े छोटे भले ही होते हैं लेकिन जहरीले होते हैं. ये ऐसी जगहों पर छिप जाते हैं, जहां इन्हें देख पाना मुश्किल होता है. ऐसे में अगर लापरवाही से इनके संपर्क में आए तो जान को खतरा भी हो सकता है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसमें एक जूते में खतरनाक कीड़ा छिपा नजर आया.
1689401263 356795983 1303296253956768 8144127955570532704 n
वायरल होते इस वीडियो में सफ़ेद स्पोर्ट्स शूज में कीड़ा नजर आया. ये कीड़ा जूते के किनारे मौजूद पैड के अंदर छिपा था. आमतौर पर लोग जूते को झाड़ कर पहन लेते हैं. कई लोग तो ऐसा भी नहीं करते हैं. ऐसे में पैड के अंदर छिपे कीड़े को देख पाना तो नामुमकिन ही है. इस वीडियो में दिखाई दे रहा कीड़ा खतरनाक और जहरीला था. अगर पैर में काट ले तो इंसान की मौत भी हो सकती है.
चिमटे से निकला बाहर

वीडियो को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया. इसमें एक लड़की ने अपने जूते में छिपे कीड़े को निकालते हुए इसका वीडियो बनाया. लड़की के व्हाइट स्पोर्स्ट शूज के पैड में ये कीड़ा छिपा हुआ था. गनीमत थी कि जूता पहनने से पहले लड़की की नजर बगल से हिल रहे इसके पैरों पर पड़ गई. कनखजूरे सा दिख रहा ये कीड़ा काफी बड़ा था. इसे निकालने के लिए लड़की को चिमटे का सहारा लेना पड़ा.
देखते ही लोगो की काँप उठी रूह 
1689401302 screenshot 4
चिमटे से जब लड़की ने कीड़े को निकाला, तो इसका असली आकार समझ आया. इसके कई पैर थे. ये बेहद बड़ा था. लड़की ने इसे निकाल कर बाहर फेंक दिया. जब लोगों ने वीडियो देखा तो इस कीड़े को देखकर डर गए. कई ने लिखा कि आखिर उसने क्यों इसे जिन्दा छोड़ दिया. इस कीड़े को तो तुरंत मार देना चाहिए. वहीं कई ने लिखा कि ये बेहद जहरीला होता है. अगर काट ले तो इंसान की मौत भी हो सकती है. फिलहाल वायरल वीडियो देखने के बाद लोग अपने जूते पहनने से पहले उसे अच्छे से चेक करेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।