Death Due To Electric Shock - पुलिस ने मानी हार, परिजनों ने खेत से ऐसे ढूंढा बेटे का शव
Girl in a jacket

पुलिस ने मानी हार, परिजनों ने खेत से ऐसे ढूंढा बेटे का शव, हैरान कर देगा पूरा मामला

Death due to Electric shock : महाराष्ट्र के चंद्रपुर के कोठारी थाना क्षेत्र के तोहगांव में एक शख्स के साथ दर्दनाक हादसा हो गया है। जहां एक किसान ने जंगली जानवरों को खेत से दूर रखने के लिए एक उपाय निकाला था लेकिन इस उपाय ने एक 45 वर्षीय शख्स की जान ले ली।

1200px Fields below Frocester Hill 281565 29

दरअसल, एक खेत के मालिक गिरधर ने अपने खेत में बिजली के तार लगाए हुए थे लेकिन एक रात 18 नवंबर को जब पतरू टेकाम रात को जब काम से वापस आ रहा था तब अंधेरा होने के कारण उसे सही कुछ दिखाई नहीं दिया और उसने तार पर पैर रख दिया जिसकी चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

full

खेत के पास दिखा ताजा गड्ढा

Death due to Electric shock : लेकिन जब ये मामला 18 नवंबर की रात घर वापस नहीं आया तो उसके परिजन परेशान हो गए जिसके बाद अगले दिन परिजनों ने थाने में पतरू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। उनका आरोप है कि पुलिस ने मामले में संतोषजनक कार्रवाई नहीं की जिसके बाद घरवालों ने ही खोजबीन शुरू की।इस दौरान उन्हें खेत के पास ताजा ढंका हुआ गड्ढा दिखाई दिया। उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर खुदाई की गई तो वहां से पतरू टेकाम का शव बरामद हुआ।

Untitled Project 23 18

 

दरअसल, परिजनों ने गिरधर से फोन पर बात की थी लेकिन उसने सही से बात नहीं की और फोन काट दिया। गिरधर के इस एक्शन से पतरू के परिवार वालों को शक हुआ और उन्होंने खुद ही छानबीन की, जहां उन्हें खेत के पास ताजा गड्ढा दिखाई दिया, जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी।

fcdc in the field

सख्ती से पूछने पर बताया सच

बता दें, इसके बाद पुलिस ने गिरधर से सख्ती से पूछताछ की जहां उसने अपना गुनाह कबूल कर सारी सच्चाई बता दी। पुलिस के मुताबिक, गिरधर ने बताया कि पतरू की मौत बिजली की तार की चपेट में आने की वजह से हुई थी। गिरधर ने कथित तौर पर घबराकर शव को खेत में ही दफना दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।