रिटायरमेंट पर बेटियों ने पापा को दिया ऐसा खास सरप्राइज, देखते ही इमोशनल हो जाएंगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रिटायरमेंट पर बेटियों ने पापा को दिया ऐसा खास सरप्राइज, देखते ही इमोशनल हो जाएंगे आप

एक पिता को उसकी तीन बेटियों ने खास अंदाज में रिटायरमेंट पार्टी दी, जिस दौरान तीनों बहने लंबे

इंटरनेट पर रोजाना ही हजारों वीडियोज वायरल होते हैं जिनमें कुछ दिलचस्प और इंटरटेनिंग होते हैं। तो वहीं, कुछ वीडियो काफी इमोशनल होते है और इन वीडियोज से लोग ज्यादा अटैच भी हो जाते है जिस वजह से इमोशनल वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी देखा जा रहा है।
1685352239 348861315 919581462479410 1671386258306236924 n
इस वायरल वीडियो में एक परिवार को खास अंदाज में बुजुर्ग शख्स को उनके रिटायरमेंट पर सरप्राइज देते देखा जा रहा है। वैसे तो अक्सर लोग रिटायरमेंट को बड़े लेवल पर सेलिब्रेट करते हैं और एक शानदार पार्टी भी रखते हैं। मगर इस सोशल मीडिया पर सामने आए इस लेटेस्ट वीडियो में अपने पापा के रिटायरमेंट के दिन उनकी तीनों बेटियों ने मिलकर उन्हें ऐसा सरप्राइज दिया जिसे पाकर वो इमोशनल हो गए।
1685352234 3716e3f7 d041 4c8d 9fdf 102933542610
दरअसल, वीडियो में नजर आ रहे हैं शख्स की बेटियां अपनी शादियों के बाद लंबे टाइम बाद अपने पापा के रिटायरमेंट के दिन एक साथ एक जगह पर देखा गया। अपनी तीनों बेटियों के काफी टाइम बाद एक साथ देखकर उनके पापा की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस वीडियो में पहले तो चार महिलाओं को दिखाया जाता है जिसमें तीन महिलाएं उस बुजुर्ग शख्स की बेटियां हैं। 

उसके बाद  बुजुर्ग शख्स अपने घर की ओर आते नजर आ रहा है जिसके बाद सीढ़ियां चढ़ते हुए वो अपनी सभी बेटियों को लंबे समय बाद एक साथ अपने घर पर देख काफी इमोशनल हो जाता है। इस दौरान उसकी आंखों में आंसू भी आ जाते हैं. जिसके कारण सभी बेटियां आगे आकर पिता को गले लगा कर संभालती हैं। परिवार का ये खास पल देखकर आपकी आंखो से भी आंसू निकल आएंगे। 
1685352087 screenshot 5
1685352091 screenshot 4
1685352095 screenshot 3
1685352100 screenshot 2
1685352104 screenshot 1
इंटरनेट पर इस वीडियो को बहुत पसंद किया जा रहा है और अब तक इस वीडियो को 29 हजार लोग लाइक कर चुके हैं और 1.7 मिलियन तकरीबन 17 लाख से ज्यादा यूजर्स ने इसे देखा है। वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स खुद को कॉमेंट करने से भी नहीं रोक पाएं है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा ‘दुनिया को ऐसे पिता की जरूरत है।रिटायरमेंट की बधाई!!’एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा कि उन्हें उसके पिता की याद आ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।