भोलेनाथ का प्रिय धतूरा किस्मत चमकाने में ही नहीं बल्कि इन बीमारियों से छुटकारा दिलाने में है कारगर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भोलेनाथ का प्रिय धतूरा किस्मत चमकाने में ही नहीं बल्कि इन बीमारियों से छुटकारा दिलाने में है कारगर

सावन मास 17 जुलाई से शुरू हो गया है। वहीं भगवान भोलेनाथ को धतूरा काफी ज्यादा पसंद हैं।

सावन मास 17 जुलाई से शुरू हो गया है। वहीं भगवान भोलेनाथ को धतूरा काफी ज्यादा पसंद हैं। शरीर पर भस्म रमाने वाले भागवान शिव को धतूरा अर्पित करने से सभी परेशानियों से छुटकारा मिलता है। 
1563951594 shiv

लेकिन क्या आप जानते हैं कि भोलेनाथ की ये सबसे प्रिय चीज केवल किस्मत चमकाने में ही नहीं बल्कि मनुष्य को होने वाली बीमारियों से भी छुटकारा दिलाने में कारगर है।

1563951647 dhatura

1.दमा की शिकायत

जिन भी लोगों को दमा की पेरशानी है उनके लिए धतूरा काफी फायदेमंद होता है। इसका प्रयोग करने के लिए धतूरे को अपामार्ग और जवासा नामक जड़ी बूटी के साथ मिलाकर चूर्ण तैयार कर लें। अब आपको इसको रोजाना केवल सूंघना है जिससे आपकी परेशानी जल्द ही दूर हो सकेगी। 
1563951679 dhature

2.जोड़ो के दर्द में राहत

जोड़ो के दर्द से निजात पाने के लिए धतूरा काफी लाभकारी साबित होता है। इसके लिए धतूरे के पिसे हुए पत्तों में शिलाजीत मिलकार इसका लेप तैयार कर लें। इससे शरीर में होने वाली सूजन और दर्द जल्दी ही कम होगा।
1563951723 pain

3.वायरल बुखार में राहत

वायरल बुखार हो जाने पर काले धतूरे के बीजों को पीसकर इसका चूर्ण तैयार कर लें। अब दिन में दो से तीन बार इस चूर्ण का एक चौथाई चम्मच का सेवन करें। इससे शरीर का तापमान सामान्य हो जाएगा। 
1563951887 viral fever

4.बार-बार गर्भपात होना

जिन महिलाओं को गर्भ बार-बार गिर जाता है तो ऐसी महिलाओं को इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए धतूरे के फल को पीसकर पाउडर तैयार कर लेना चाहिए। अब इस चूर्ण में घी और शहद मिलाकर इसका सेवन करना चाहिए। इससे आपकी परेशानी जल्द ही ठीक होगी। 
1563951831 dhatura

नोट:इस उपाय को करने से पहले एक बार चिकित्सक से सलाह एक बार जरूर लें। 

5.कान में दर्द से राहत

जिन लोगों के कान में अक्सर दर्द या फिर सूजन रहती है। उन लोगों को धतूरे के पत्तों के  रस को उबालकर थोड़ा गाढ़ा बना लेना चाहिए। इसे थोड़ा सा ठंडा करने के बाद कान के पीछे वाले हिस्से पर लगाना चाहिए इससे आपको तुंरत ही आराम मिलेगा। 
1563951762 dhatura leave

6.गंजेपन से छुटकारा 

धतूरे के पत्तों के रस को सिर पर लगाने से डैंड्रफ की समस्या खत्म होती है साथ ही गंजेपन से भी छुटकारा मिलता है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।