Dataram Was Fighting To Stay Alive For 13 Years -मंत्री ने बुलाकर कहा, 'मुबारक हो आप जिंदा है'
Girl in a jacket

13 साल से बुजुर्ग लड़ रहा था जिंदा होने की लड़ाई, मंत्री ने बुलाकर कहा, ‘मुबारक हो आप जिंदा है’

हरियाणा से एक बड़ा ही अजीब मामला सामने आया है, जहां एक शख्स को पहले मृत घोषित कर दिया इसके बाद उन्हें बुलाकर कहा गया कि मुबारक हो आप जिंदा है। ये मामला सुनने में जितना गजब लग रहा है उतना ही अजीब भी है क्योंकि बुजुर्ग को 13 साल तक अपने जिंदा होने की लड़ाई लड़नी पड़ी है।

1200 675 20157235 thumbnail 16x9 rewari news

13 साल से लड़ रहे लड़ाई

ये मामला हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल इलाके में एक गांव खेड़ा मुरार का है। इस गांव के बुजुर्ग दाताराम पुत्र बिहारी करीब 13 साल पहले अपनी उम्र 58 साल होने पर वृद्ध पेंशन मांगने के लिए सरकारी कार्यालय गए सरकारी कार्यालय में उन्हें बताया गया कि दाताराम पुत्र बिहारी की मौत हो चुकी है और यह बात उनके यहां रिकॉर्ड में दर्ज है।

2023 12image 09 48 531361587rewari

इसके बाद उन्होंने कर्मचारियों से गुहार लगाई तो उन्हें कहा गया कि सरकारी कागजों में आपकी मौत हो चुकी है। आपको पहले अपने जिंदा होने का सर्टिफिकेट लाना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद से ही दाताराम खुद को सरकारी कागजों में जिंदा घोषित कराने के लिए दफ्तरों को चक्कर काट रहे थे।

कैसे हुई यह गड़बड़ी?

दरअसल, इस गांव में दो दाताराम रहते हैं। संयोग से दोनों के पिता का नाम भी एक ही है। सेना में नौकरी करने वाले दाताराम की मौत हो चुकी थी। लेकिन उनकी जगह गांव में खेतीबाड़ी करने वाले दाताराम की मौत सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज कर दी गई। हालांकि जब 13 साल पहले दाताराम उम्र 60 साल होने पर वृद्ध पेंशन मांगने के लिए सरकारी कार्यालय गए।

63298095 63298094

सरकारी कार्यालय में उन्होंने बताया गया कि दाताराम पुत्र बिहारी की मौत हो चुकी है और यह बात उनके यहां रिकॉर्ड में दर्ज है। उन्होंने कर्मचारियों से गुहार लगाई तो उन्हें कहा गया कि सरकारी कागजों में आपकी मौत हो चुकी है। इस कारण दाताराम सरकारी योजनाओं को भी लाभ नहीं मिल पा रहा था।

मंत्री ने दिया जिंदा होना का प्रमाण पत्र

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक दिन दाताराम के गांव में राज्य सरकार के मंत्री डा. बनवारी लाल पहुंचे। उन्होंने मंच से बुजुर्ग दाताराम का नाम लिया। मंच पर बुलाने के बाद मंत्री ने उन्हें बधाई दी और कहा की अब आप जिंदा हो गए हैं और जल्द ही आपको सरकारी योजनाओं का लाभ अन्य बुजुर्गों की तरह ही मिलने लगेगा। दाताराम ने इसे अपनी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशखबरी और अपना पुनर्जन्म बताया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।