Puppy और चूज़ों के इस क्यूट वीडियो को देखकर आपके मुंह से भी जरूर निकलेगा Awww... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Puppy और चूज़ों के इस क्यूट वीडियो को देखकर आपके मुंह से भी जरूर निकलेगा Awww…

अगर आपको बिना किसी फिल्टर के क्यूटनेस की तलाश करनी है तो आप बिना किसी झिझक के इंटरनेट

अगर आपको बिना किसी फिल्टर के क्यूटनेस की तलाश करनी है तो आप बिना किसी झिझक के इंटरनेट पर क्यूट सी पप्पीज का वीडियो सर्च कर सकते हैं। यह वीडियो जब आप देखेंगे तो बिना  Awwww किए नहीं रह पाएंगे। 
1561211283 screenshot 6
इस कैटेगरी में सोशल मीडिया पर एक नई वीडियो पोस्ट हुई है। जो कि The People’s Daily ने कल अपने शेयर की है। जिसमें एक बेहद प्यारा सा पप्पी है जो 3 चजों के साथ खेलते दिखाई दे रहा है। इस वीडियो का अभी तक 60 हजार से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

   

इस वीडियो के कैप्शन में दिया गया है। दुनिया को ऐसे देखो जैसे यहां तुम्हारा पहला दिन हो। इसमें तीन चूजों के साथ एक पप्पी खेलता हुआ दिखाई दे रहा है वो उनके पीछे भाग रहा है। एक जगह तो क्यूट से पप्पी ने चूजों पर झप्पी भी डालने की कोशिश की है। 
1561211244 screenshot 5
अगर आप भी इतने क्यूटनेस के बाद आप कुछ मिस कर रहे हैं। तो आपकी वो कमी भी पूरी हो जाती है क्योंकि पीछे आपको एक प्यारी सी बिल्ली भी देखने को मिलेगी। 

 ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर होते ही कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं।

1561211462 screenshot 7
1561211518 screenshot 9
1561211524 screenshot 10
1561211529 screenshot 11
1561211535 screenshot 12

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।