भारत में छोटी बड़ी मिलाकर कुल 200 नदियां हैं
इन नदियों के बारे में कई सारी मान्यताएं हैं, कुछ नदियों को पवित्र माना जाता है, जबकि अन्य के लिए अलग धारणा है
भारत की चंबल नदी को मगरमच्छों की नदी कहा जाता है
वजह ये है कि चंबल नदी में बड़ी संख्या में मगरमच्छ और घड़ियाल पाए जाते हैं
इसी कारण यह नदी घड़ियाल संरक्षण के लिए भी जानी जाती है
चंबल नदी मध्य प्रदेश, राजस्थान, और उत्तर प्रदेश से होकर बहती है
मान्यता के अनुसार, चंबल नदी को “शापित नदी” कहा जाता है
इस नदी के किनारे पर wildlife sanctuary भी बनाई गई है
Trendy Jhumka Designs: एथनिक लुक में चार चांद लगा देंगे ये खूबसूरत झुमके