इंस्टाग्राम पर 600 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले व्यक्ति बने Cristiano Ronaldo , इससे पहले तोड़ चुके है ये Record - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंस्टाग्राम पर 600 मिलियन फॉलोअर्स वाले पहले व्यक्ति बने Cristiano Ronaldo , इससे पहले तोड़ चुके है ये Record

इंस्टाग्राम शेड्यूलिंग टूल हॉपर एचक्यू के अनुसार पांच बार के बैलन डी’ओर विजेता रोनाल्डो अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट

आज इंटरनेट के दुनिया में रोज एक से बढ़ कर एक रिकॉर्ड बनते रहते है। अब हाल ही में एक रिकॉर्ड बना गया जिसको जानने के बाद आपको भी आसानी से विश्वास नहीं होगा। मशहुर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर 300 मिलियन फॉलोअर्स पाने वाले पहले व्यक्ति भी बने थे और अब वो इंस्टाग्राम पर 600 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा छूने वाले पहले व्यक्ति भी बन चुके है। आज तक किसी ने इस आंकड़े को नहीं छुआ है। 
1691916971 caesar ronaldo
600 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार
फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो गुरुवार (10 अगस्त) को सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर 600 मिलियन फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने वाले पहले व्यक्ति बन गए। इसके अलावा, पुर्तगाल के फुटबॉलर को लगातार तीसरे साल इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी के रूप में भी नामित किया गया है। 
1691916994 ran
300 मिलियन का आंकड़ा छूने वाले पहले व्यक्ति
38 साल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर इससे पहले 300 मिलियन का नंबर छूने वाले पहले व्यक्ति भी थे। पूर्व मैनचेस्टर यूनाइटेड फॉरवर्ड को सऊदी अरब के अल-नासर में स्थानांतरित होने के बाद जुलाई 2017 के बाद पहली बार फोर्ब्स द्वारा दुनिया के सबसे अधिक भुगतान वाले एथलीट के रूप में स्थान दिया गया था।
1691917010 ap22364795346345 2c6120b6fd7a4e91f1b49c8bafa1d3b9ae28e482
पिछले साल 500 मिलियन फॉलोअर्स पार किया था 
पिछले साल रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर 500 मिलियन फॉलोअर्स का अपना परिवार बनाया था। तब से उनेक रिकॉर्ड को कोई भी तोड़ नहीं सका है। अब हाल में उन्होंने एक नया नाम बनाया है। भारत के तरफ से विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स खिलाड़ी की सूची में अपना नाम बनाया है। 
1691917039 cristiano ronaldo portugal 5 june 2022
एक पोस्ट के इतने रुपये करते है चार्ज 
इंस्टाग्राम शेड्यूलिंग टूल हॉपर एचक्यू के अनुसार पांच बार के बैलन डी’ओर विजेता रोनाल्डो अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के लिए 3.23 मिलियन डॉलर यानी कि भारतीय रुपए में 26.7 करोड़ रुपए का चार्ज करते हैं। इस सूची में नंबर दो पर कोई और नहीं बल्कि रोनाल्डो के लंबे समय से प्रतिद्वंद्वी लियोनेल मेस्सी हैं। जो एक पोस्ट के लिए लगभग 2.6 मिलियन डॉलर चार्ज करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।