खौफनाक वारदात: युवती ने प्यार करने से किया मना, तो दीवाने ने चाकू से मारा, अब... - Punjab Kesari
Girl in a jacket

खौफनाक वारदात: युवती ने प्यार करने से किया मना, तो दीवाने ने चाकू से मारा, अब…

वहां अश्मिता का गहन इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर फरार व्यक्ति

प्यार एक ऐसी चीज है जो किसी को भी एक दूसरे के प्रति जीना सिखाती है। पर हाल ही के महीनो में प्यार की कुछ ऐसे बात सामने आ रहे है, जो किसी को भी सोचने पर मजबूर कर रहे है। अब एक ऐसा ही मामला देश की साऊथ राज्य से आ रही है। जानकारी की अनुसार शख्स जिसका नाम परंगीमलाई येहुगिनारु पूनतोतम वो रामकृष्णन 2 स्ट्रीट, चेन्नई जिले में रहते हैं। उनकी एक बेटी है जिसका नाम अश्मिता है और बताया गया उसकी उम्र 18 साल है। 
1689073074 untitled project (98)
वह अड्यार इलाके के एक कॉलेज में प्रथम वर्ष में पढ़ रही थी आगे बताया गया छात्र की परंगिमलाई के नवीन नाम के लड़के के साथ दोस्ती थी, लेकिन हाल ही में अश्मिता ने नवीन से दोस्ती तोड़ दी और उससे बात करना बंद कर दिया। इस मामले में, जब अश्मिता पारंगीमलाई के दूसरी सड़क इलाके में घूम रही थी, तो नवीन ने उसे रोक लिया और उसे प्यार करने के लिए मजबूर किया। 
1689073085 up crime news 0
जब अश्मिता ने मना किया तो नवीन ने गुस्से में आकर छात्रा की गर्दन पर चाकू से वार कर दिया और वहां से भाग गया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल अश्मिता को पड़ोसियों ने बचाया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा। वहां अश्मिता का गहन इलाज चल रहा है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर फरार व्यक्ति की तलाश की। पुलिस ने नवीन का सिनेमाई अंदाज में करीब 3 किलोमीटर तक पीछा किया। घटना से इलाके में सनसनी मच गई है। 
1689073093 fbaa06f455
इस बात के सामने आते ही सब जगहों पर शोर मचा गया। जानकारी के अनुसार अभी इस बात की जानकारी हमारे सामने नहीं आई हैं कि पुलिस ने अभी तक किसी को गिरफ्तार किया हैं। ऐसे ही कुछ मामले हाल ही के दिनों में देश के अलग-अलग राज्य से खूब सामने आए है। बीते दिनों गुरुग्राम में एक लड़के ने एक लड़की को बीच रास्ते पर इस कारण चाकू मर दिया क्योंकि लड़की ने शादी करने से मना कर दिया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।