Cow And Peacock Viral Video : सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बैकुंठ का मनमोहक नज़ारा, गाय और नाचते हुए मोर ने किया लोगों को मंत्रमुग्ध
Girl in a jacket

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बैकुंठ का मनमोहक नज़ारा, गाय और नाचते हुए मोर ने किया लोगों को मंत्रमुग्ध

Cow and Peacock Viral Video

Cow and Peacock Viral Video : बहुत बार प्रकृति खुद ही ऐसा मनमोहक वातावरण बना देती है कि मन उसे देखकर मंत्रमुग्ध हो जाता है। गांव के खेतों में गाय को घास चरते हुए देखना हो या फिर ढलते हुए सूरज की रोशनी में मोर को नाचते हुए देखना। ये नज़ारे शहर की भागदौड़ भरी जिंदगी और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से बेहद ज्यादा सुकून देने वाले होते हैं।

हाल ही में सोशल मीडिया (Cow and Peacock Viral Video) पर एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक ऐसा ही खूबसूरत नज़ारा देखा गया है। वायरल हो रहे वीडियो में एक गाय और मोर के बीच एक खूबसूरत दृश्य को देखा जा सकता है। वायरल वीडियो के कमेंट सेक्शन में कुछ लोग इस नजारे बैकुंठ का दृश्य भी बता रहे हैं!

वायरल हुआ ये मनमोहक वीडियो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Cowsblike (@cowsblike)

Courtsey : इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो को @cowsblike नाम के अकाउंट से शेयर किया गया

मंत्रमुग्ध कर देने वाली इस वीडियो (Cow and Peacock Viral Video) में आप दो गाय और एक मोर को आपस में खेलते हुए देख सकते हैं। वीडियो में मोर एक खेत में गाय के सामने नाचते हुए दिखाई दे रहा है। इसके बाद गाय मोर को छेड़ते हुए उसके पीछे-पीछे जा रही है।

गाय को ऐसा करते देख मोर अपने पंख समेटकर भागने लगता है। गाय और मोर की ये हरकतें सोशल मीडिया यूज़र्स को बेहद पसंद आ रही है और जनता अब इस वीडियो (Cow and Peacock Viral Video) पर काफी प्यार भी लुटा रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @cowsblike नाम के अकाउंट से शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा गया है- नजर ना लगे किसी को।

लोगों ने दिए अपने रिएक्शन

Cow and Peacock Viral Video
Cow and Peacock Viral Video

वीडियो पर बहुत से लोगों ने कमेंट कर अपने रिएक्शन भी दिए है। एक यूजर ने लिखा- स्क्रोल करते हुए द्वापर युग में प्रवेश कर गया। दूसरे यूजर ने लिखा कि मोर भी है , गौ माता भी है , कान्हा भी वहीं कहीं खेल रहे होंगे। तीसरे यूजर ने लिखा- आंखें बंद करों और ऐसा महसूस करों कि श्री कृष्ण अपनी बांसुरी बजा रहे है। बता दें कि इस वायरल वीडियो पर करोड़ों की संख्या में व्यूज आ गए हैं और लाखों की संख्यों में लोगों ने इसे लाइक भी किया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘PUNJAB KESARI’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − seven =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।